“Universal Brotherhood Day” in Memory of Dadi Prakashmani

Vair ( Rajasthan ): August 25th is celebrated every year as “Universal Brotherhood Day” in memory of Prakash Mani Dadi’s Ascension Day. She was the Second Chief Administrator of the Brahma Kumaris, Head Quartered in Mount Abu. Her 13th Anniversary was celebrated at the Brahma Kumaris Sub Centre in Vair, in the Bharatpur District of Rajasthan.

Chief Guest Mr. Hardayal Singh, Vair Police Station in Charge, said, “Human Life in this world is a very valuable Gift given by God to do gracious acts. We must cherish at hearty feelings of Kindness, Love, Cooperation and Brotherhood for others.”
Mr. Gopal Singh, Head Constable, as a Special Guest said that we must worship God in our life. He alone can liberate us from all sensual vices.
On this Memorial Day BK Sunita, the Sub Centre in Charge, said, “Dadi Prakash Mani was a source of Inspiration for the entire World. She brought up everyone in life with her Motherly Love and Divine Care and gave them true Happiness.”
BK Anshu honoured the invited Guests and the function was commenced by a Memorial Day song, “Dadiji Hum Aapko Na Bhool Payenge,” (Dadiji We Cannot Forget You). Lastly all BKs together promised to inculcate all the virtues of Dadi in their lives and payed their homage.
News in Hindi:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व-विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका डॉ.दादी प्रकाशमणि जी का 13 वां स्मृति दिवस उपसेवा केन्द्र वैर में विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। स्मृति दिवस पर मुख्य अतिथि वैर थाना प्रभारी भ्राता हरदयाल सिंह जी ने बताया कि संसार में मानव जीवन हमें श्रेष्ठ कर्म करने के लिए ईश्वरीय के द्वारा प्रदान की गई एक अनमोल उपहार है। हमें सभी के प्रति सहयोग, दया, प्रेम भाईचारे जैसी भावनायें रखनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हैड काँस्टेबल भ्राता गोपाल सिंह जी ने बताया कि हमें अपने जीवन में ईश्वर की आराधना अवश्य करनी चाहिए वही हमें विषय विकारों से मुक्ति दिला सकते हैं।
स्मृति दिवस के इस यादगार दिवस उपसेवा केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहिन ने बताया कि दादी प्रकाशमणि जी समस्त संसार के लिए प्रेरणास्रोत थी। उन्होंने अपने जीवन में सभी को मातृत्व के स्नेह से संवारा एवं ईश्वरीय पालना देकर वास्तविक खुशी दी। कार्यक्रम की शुरुआत दादी जी के स्मृति दिवस के गीत – *दादी जी आपको न हम भूल पायेंगे* से की गई। ब्र.कु.अन्शू बहिन ने आगुन्तक अतिथियों का ईश्वरीय स्मृति के तिलक व बैज देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में समस्त ब्रह्मावत्सों ने दादी जी के समान उनकी विशेषताओं को अपने जीवन में दृढता से धारण करने का संकल्प लेकर दादी जी को अपने श्रद्धाँजलि अर्पित की।
ब्रह्माकुमारी सुनीता बहिन एवं वैर थाना प्रभारी भ्राता हरदयाल सिंह जी दादी जी के स्मृति दिवस पर श्रद्धाँँजलि अर्पित की।

Subscribe Newsletter