Union and State Ministers Visit Brahma Kumaris Stall at G20 Summit in Lucknow

Lucknow ( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris put up a stall at the Global Investment Summit 2023, held in Lucknow.  Situated in Hall No. 3, the name of this stall was ‘Organic Yogic Farming as the  Basis of Golden Bharat‘. It was the center of attraction at this summit.  More than 15,000 delegates attended this event from all over India and 18 other countries.

The Brahma Kumaris stall was flocked by many VIPs and delegates.  Anurag Thakur, Union Minister of Information and Broadcasting and Minister of Youth Affairs and Sports, GOI; Rakesh Sachan, Minister of MSME, Government of U.P.; Sanjay Nishad, Minister of Fisheries; Anil Rajbhar, Minister of Coordination; Arun Kumar Saxena, Minister of Environment,  Forest and Climate Change; Jaswant Singh Saini; Sanjay Bhusreddy, IAS; Mukesh Meshram, Officers of NITI Aayog, and Directors of many companies were there.

The Brahma Kumaris stall highlighted the main reason for the prosperity of Bharat until the 18th century.  It was its self-sufficient and thriving rural economy.  Our farmers practiced organic farming and the cottage industry network was spread all over the country. Goods were sold abroad in exchange for gold.

It gave the message that by re-adopting our ancient technique of organic farming,  we can not only be prosperous but also remain happy. There was a live demonstration of the balance between physical and metaphysical forms of energy. Free literature explaining the subtle science hidden in Indian traditions was also distributed at the stall.

Dr. Devesh Chaturvedi, Additional Secretary, Agriculture; BK Indira, In-charge of Brahma Kumaris in Tripathi Nagar, Lucknow; BK Radha, In-charge of the Gomti Nagar service center;  and BK Badri Vishal, Senior Rajyogi, made special contributions in setting up this stall.

News in Hindi:

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 मे ब्रह्माकुमारीज का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र
इस समय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट चल रही है। जिसमे 18 देशों तथा भारत के कोने कोने से, अनेक राज्यों के 15000 से अधिक डेलीगेट्स पधारे हुए हैं। समिट के हाल नंबर 3 मे ब्रह्माकुमारीज द्वारा स्वर्णिम भारत का आधार शाश्वत योगिक खेती का स्टाल लगाया गया है। यह स्टाल सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। चूंकि इन्वेस्टर्स समिट का उद्देश्य है लोगों को अधिक से अधिक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करना, जिससे उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश समृद्ध बन सके।
ब्रह्माकुमारीज के स्टाल मे यह बखूबी दिखाया गया है कि हमारा भारत 18 वीं शताब्दी तक सोनी की चिड़िया था, विश्व के सकल घरेलू उत्पाद में भारत का अंश आधे से अधिक था। कोई कल कारखाने नही थे, बड़े उद्योग नहीं थे फिर हम सबसे अधिक समृद्ध इसलिए थे क्योंकि हमारी ग्रामीण अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ और आत्मनिर्भर थी। हमारे किसान प्राकृतिक खेती करते थे और देश मे गांव गांव घर घर कुटीर उद्योगों का जाल बिछा हुआ था। हम खेती के उत्पाद और कुटीर उद्योगों में निर्मित सामान विदेशों में निर्यात करते थे और बदले में सोना लेते थे। हमारा आयात नगण्य  था। सोना इतना था कि हमारे प्राचीन मंदिर सोने से भरे थे। किंतु प्राकृतिक खेती और कुटीर उद्योगों के सुदृढ़ ढांचे को विदेशियों द्वारा नष्ट कर दिए जाने के कारण हमारा किसान कमजोर हुआ और किसान तथा ग्रामीण अर्थ व्यवस्था कमजोर होने के कारण हमारा देश कमजोर हो गया।
ब्रह्माकुमारीज के इस स्टाल मे यह दिखाया गया है कि हम अपनी प्राचीन भारतीय ऋषि कृषि जिसे शाश्वत योगिक खेती कहा गया है को पुनः अपनाकर न सिर्फ हम समृद्ध बन सकते हैं बल्कि सुख शांति संपन्न,  स्वर्णिम भारत की पुनर्स्थापना कर सकते हैं। इस स्टाल मे भौतिक और पराभौतिक ऊर्जा के समन्वय का लाइव प्रदर्शन भी किया गया है । स्टाल मे निःशुल्क साहित्य का वितरण भी हो रहा है जिसमे भारतीय परम्परा में छिपे हुए सूक्ष्म विज्ञान को स्पष्ट किया गया है।
स्वर्णिम भारत का आधार शाश्वत  योगिक खेती के इस स्टाल पर विशिष्ट व्यक्तियों सहित समिट में पधारे डेलीगेट्स की अपार भीड़ देखने को मिल रही है। जिसमे कई IAS, Corporate, Cabinet Ministers, State Ministers इत्यादि शामिल हैं। विशिष्ट व्यक्तियों मे मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान, श्री संजय निषाद, श्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री डा. अरुण कुमार, श्री जसवंत सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर इत्यादि तथा IAS श्री संजय भुसरेड्डी, श्री मुकेश मेश्राम, नीति आयोग के कई अधिकारी तथा अनेक कम्पनियों के निदेशक शामिल हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंदर इस अद्वितीय स्टाल की स्थापना में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी, लखनऊ त्रिपाठी नगर सेवाकेंद्र इंचार्ज इंद्रा दीदी जी, गोमती नगर सेवाकेंद इंचार्ज राधा दीदी जी तथा वरिष्ठ भ्राता ब्रह्माकुमार बद्री विशाल भाई का विशेष योगदान है

Subscribe Newsletter