“Umang” Summer Camp by Brahma Kumaris, Bhopal

Bhopal (Madhya Pradesh):  Given the present day situation, playing a key role in building ethical and human values and creating a better society is very much needed today.

The right time to establish these values ​​in life is childhood, when children have the ability to learn and bear the most.  Keeping this in mind, the Brahma Kumaris newly constructed building Sukh Shanti Bhawan (Bhopal) organised a “Umang (Enthusiastic) Summer Camp” at which children between 9 and 15 years took part in activities related to sports, entertainment and moral values education.  Personality development tips were shared as well.

The camp started with a lamp ignition. In the inaugural session, with the director of Sukh Shanti Bhawan, BK Neeta, other special guests including Ajay Shivvari (Director, Saraswati Vidya Mandir, Sharda Vihar), Doctor Kushwaha (Government School Head Master, Government School, Mandore), and Anita Sharma (Director, Kids Foundation) participated wholeheartedly and expressed their best wishes.

News in hindi

भोपाल में उमंग समर कैंप का शुभारंभ

 नैतिक एवं मानवीय मूल्य , व्यक्तित्व निर्माण एवं बेहतर समाज के निर्माण में एक अहम भूमिका अदा करते वर्तमान समय की स्थिति को देखते हुए आज इन मूल्यों की बहुत आवश्यकता है | इन मूल्यों को जीवन में स्थापित करने का जो सही समय है वह है बचपन, जब बच्चों में सीखने और धारण करने की क्षमता सबसे अधिक होती है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए ब्रह्माकुमारीज के नवनिर्मित भवन सुख शांति भवन में बच्चों के लिए व्यक्तित्व विकास शिविर उमंग समर कैंप का आयोजन 6  मई से 12 मई तक किया गया है जिसके अंतर्गत जिसके अंतर्गत 9 से 15 साल के बच्चों को खेल-खेल में, मनोरंजन के साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाएगी तथा अन्य  personality development के टिप्स भी दिए जाएंगे

कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ | सुख शांति भवन की निर्देशिका आदरणीय राजयोगिनी नीता दीदी के साथ उद्घाटन सत्र में पधारे विशेष अतिथि गण अजय शिवहरे डायरेक्टर सरस्वती विद्या मंदिर ,शारदा विहार , डॉक्टर कुशवाहा गवर्नमेंट स्कूल हेड मास्टर गवर्नमेंट स्कूल मंडोर, अनीता शर्मा डायरेक्टर किड्स फाउंडेशन आप सभी ने समर कैंप के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी बच्चों को समर कैंप में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया |

Subscribe Newsletter