U.P. State Cabinet Minister Praises Selfless Services of Brahma Kumaris

Varanasi ( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris center of Sriramnagar in Varanasi, Uttar Pradesh, celebrated the festival of Krishna Janmashtami with great fervor. Ravindra Jaiswal, Cabinet Minister of State (Independent Charge), Stamp and Court Fees, Registration; along with Kedarnath Singh, former Member of U.P. Legislative Council, inaugurated this function. BK Dipendra, former State coordinator; BK Saroj, Head of the local Brahma Kumaris center; and BK O.N. Upadhyay were also present at the inauguration ceremony.

BK Saroj in her address talked about the spiritual significance of Janamashtami. The Supreme Soul is doing the work of making mankind pure in this contemporary world. Only those who succeed in getting rid of bodily attachments will go to the world of Shri Krishna.

Shri Ravindra Jaiswal praised the selfless services of the Brahma Kumaris Organization. We must all strive to achieve the exalted state of being represented by Shri Krishna. He exhorted people to be with the Brahma Kumaris Organization by recounting his personal association with the BK sisters at Madhuban in Mount Abu.

Shri Kedarnath Singh, while expressing his good wishes on the occasion, also admired the work of the Brahma Kumaris.

Rajyogi BK Dipendra, State coordinator of the Brahma Kumaris service centers, talked about the art of being happy and contented through Rajyoga Meditation.

BK O.N. Upadhyay, Project Manager of UPPCL; Mr. Ramjanam Chaubey, Principal of DLW Technical Training Center, and Dr. Anirudh Rai were also present at this function. A large number of devotees and members of the Brahma Kumaris fraternity enjoyed this colorful program with music and dance.  Scenes from the life of Sri Krishna were also enacted in front of the audience.

News in Hindi:

श्रद्धा एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई जन्माष्टमी

उ.प्र. के माननीय राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने किया उद्घाटन एम.एल.सी. भ्राता केदारनाथ सिंह के साथ कई विशिष्टजनों ने किया शिरकत

श्रीकृष्ण की बाललीला प्रस्तुति देख श्रद्धालु हुए अभिभूत श्रीरामनगर कालोनी, वाराणसी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व ब्रह्माकुमारीज़, श्रीरामनगर कालोनी, सेवाकेन्द्र पर बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की सुंदर झॉकी के बीच नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक नृत्य पेश कर श्रद्धालुओं का मन मोहा। प्रदेश के माननीय राज्यमन्त्री, स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन रविन्द्र जायसवाल के साथ एम.एल.सी. केदारनाथ सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. दीपेन्द्र, स्थानीय केन्द्र संचालिका ब्र.कु. सरोज बहन, ब्र.कु. ओ एन उपाध्याय आदि ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया ।

उक्त अवसर पर स्थानीय शाखा संचालिका ब्र.कु. सरोज बहन ने जन्माष्टमी पर्व के आध्यात्मिक पहलू को स्पष्ट करते हुए कहा कि वर्तमान समय स्वयं परमात्मा शिव इस सृष्टि पर अवतरित हो विकारों एवं बुराईयों की कैद से मनुष्य आत्माओं को मुक्त कर रहे हैं। हम परमात्म पथ के अनुगामी बन अपने जीवन को मानवीय मूल्यों एवं दिव्य गुणों से युक्त बनाना होगा। तभी हम श्रीकृष्ण की दुनिया में जा सकेगें।

माननीय राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था पूरी दुनिया में जिस निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में लगी हुई है वो निःसन्देह प्रशंसनीय है । हमें निश्चित तौर पर श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को भी महान एवं श्रेष्ठ बनाना होगा । उन्होंने बहनों के साथ मुख्यालय माउण्ट आबू प्रवास की अविस्मरणीय क्षणों का भी उल्लेख करते हुए लोगों को संस्था के करीब आने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में एम.एल.सी. भ्राता केदारनाथ सिंह न जन्माष्टमी के पावन पर्व की सभी को बधाईयां देते हुए संस्था के द्वारा मानवता को दी जा रही नई दिशा एवं श्रेष्ठ प्रेरणाओं की प्रशंसा की ।

संस्था के पूर्वी उ.प्र. स्थित केन्द्रों के प्रबन्धक, वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. दीपेन्द्र ने अपने आचार-विचार एवं व्यवहार में परिवर्तन लाकर स्वयं को श्रीकृष्ण समान सम्पूर्ण निर्विकारी, बनाते हुए सुखदाई एवं निश्चिंत रहने की कला सिखने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंन परमात्म प्रदत्त राजयोग को इसका सशक्त माध्यम बताया।

कार्यकम में यू.पी.पी.सी.एल. के प्रोजेक्ट मैनेजर ब्र.कु. ओ.एन. उपाध्याय, डी.एल. डब्लू. टैक्निकल ट्रेनिंग सेण्टर के प्रिन्सिपल रामजनम चौबे, डा. अनिरूद्ध राय, आनन्द मोहन आदि ने उपस्थित श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभ-कामनायें देते हुए संस्था द्वारा जन-जागृति लाने हेतु किए जा रहे प्रयास की सराहना की।

कार्यकम में बच्चों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति एवं श्रीकृष्ण लीला के मंचन द्वारा सभी का मन मोह लिया। ब्र.कु. ओ.एन. उपाध्याय ने अहिंसा, प्रेम, शांति एवं विश्व बन्धुत्व की स्थापना हेतु जन-जन को आगे आने के लिए प्रेरित किया। ब्र.कु. चन्दा बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में ब्र.कु. बहनें चन्दा, गीतान्जली, सौम्या, साधना, प्रीती के साथ राज भाई, श्याम भाई, राजकुमार भाई, सूरज, आशीष आदि बहन-भाईयों का सक्रिय सहयोग रहा।

Subscribe Newsletter