Two-day Meditation Camp for the CISF Jawans

Delhi: A two-day meditation camp for the CISF jawans was organized at Okhla Metro Station Base Camp. About 300 personnel participated in the camp. In the program, BK Poonam and BK Sudha spoke about meditation. BK Poonam said that meditation has a profound effect on our lives. Each of our thoughts creates our life and so we should contemplate positive thoughts so that life can be happy and better. If we do good deeds, then our welfare and happiness will be automatically taken care of. BK Sudha said that all souls are children of God, and meditation is a way to develop an affectionate relationship with Him and to fill the self with power. In the program, the Assistant Commandant, Rajkamal was also present.

In Hindi:

ओखला मेट्रो स्टेशन बेस कैंप में CISF जवानों के लिए दो दिवसीय मैडिटेशन कैंप का आयोजन किया गया । कैंप में लगभग 300 जवानो ने भाग लिया। कार्यक्रम में फरीदाबाद NIT सेवाकेंद्र की बी.के.पूनम तथा बी.के सुधा ने मैडिटेशन टेक्निक्स के बारे में जानकारी दी। बी.के पूनम ने बताया कि विचारों का हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर पड़ता है। हमारा प्रत्येक संकल्प हमारे जीवन का निर्माण करता है, इसलिए हमें सकरात्मक विचारो का चिंतन करना चाहिए ताकि जीवन ख़ुशनुमाह और बेहतर बन सके। उन्होंने बताया कि मनुष्य जैसा कर्म करता है वैसा फल प्राप्त करता है।इसलिए यदि हम अच्छे कर्म करेंगे तो इसमें हमारा कल्याण स्वतः ही होता है।

बी.के सुधा ने बताया कि हम सभी आत्माएं परमपिता परमात्मा की संतान हैं और परमात्मा से स्नेह भरा सम्बन्ध जोड़ना तथा उनसे स्वयं में शक्ति भरना ही मैडिटेशन है। मैडिटेशन से हमारे संस्कार बदलते हैं तथा जीवन भी ऊंच बनता है। कार्यक्रम में असिस्टेंट कमांडेंट श्री राजकमल भी उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter