Training Session for Military Soldiers

Varanasi (Uttar Pradesh): A Training Session for a day was arranged by the Brahma Kumaris of Varanasi, at their Centre Global Light House in Sarnath, to enlighten and motivate the Military Soldiers of 39 GTC, on the subject, “Rajayoga Meditation is the basis of Healthy Mind and Balanced Lifestyle“.

BK Taposhi, Rajayoga Teacher, in her address said, “As regular Exercise is necessary for good Healthy Body, so also for Healthy Mind and Balanced Lifestyle Rajayoga is equally essential”. She said, “By the sincere practice of this Rajayoga meditation, our Mind becomes cool and tranquil which helps us to face the challenges in life in a better and successful way. To remove misunderstanding and make mutual relationships sweeter, Rajayoga is very helpful because it connects our Mind with the source of the Supreme Power, the Supreme Soul, God, who fills us with the divine qualities of love, peace and bliss. That’s why we must make Rajayoga meditation part of our life.”
The active member of their Organisation, Lieutenant Colonel Vikas Chowhan, said that, along with the protection of our country, we must also protect the society from the increasing influence of distorted mental thoughts and evil traits of the human mind. He said that these are the root cause for the degradation of society:  mutual misunderstandings and conflicts. Rajayoga is the only remedy for this situation, so we must learn this Art of Meditation for our own safety, and then we must teach others, too.
Brigadier Hukumsingh Bainsala of 39 GTC expressed his happiness because the Brahma Kumari Sisters and Brothers have come among the young soldiers to teach them the true Art of Living and Rajayog Meditation Technique. He said “I am confident that these young soldiers will surely follow the instructions and render their lives mentally stronger”.
The Commandent Colonel of 39 GTC also addressed the gathering and extended his greetings and best wishes to all.
In Hindi:

मिलेट्री के जवानों को दिया ईश्वरीय सन्देश मानसिक सु-स्वास्थ्य एवं सन्तुलित जीवशैली के लिए राजयोग अरिहार्य – ब्र.कु. तापोशी

देके साथ बुराईयों से मानव मन की करनी होगी रक्षा

वाराणसी । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्याय, क्षेत्रीय कार्यालय-ग्लोबल लाईट हाउस, सारनाथ, वाराणसी के तत्वावधान में देश की रक्षा हेतु अपने जीवन का बलिदान देने से पीछे न हटने वाले मिलेट्री के जवानों हेतु एक दिवसीय राजयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजयोग, सुस्वास्थ्य एवं सन्तुलित जीवनशैली का आधार विषयक कार्यक्रम में 39 जी.टी.सी. के मिलेट्री जवानों को राजयोग प्रशिक्षिका ब्र.कु. तापोशी बहन एवं संस्था के सदस्य लेफटिनेण्ट कर्नल विकास चौहान ने सम्बोधित किया।

उक्त अवसर पर उपस्थिमिलेट्री के जवानों को सम्बोधित करते हुए राजयोग प्रशिक्षिका ब्र.कु. तापोशी बहन ने शारीरिक स्वास्थ्य के लिए शारीरिक व्यायाम की तरह मानसिक सुस्वास्थ्य एवं सन्तुलित जीवनशैली के लिए राजयोग को अपरिहार्य बताया। उन्होंने कहा कि राजयोग साधना के अभ्यास से हम जीवन में आने वाली अनेक प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच भी मानसिक सन्तुलन बनाए रखकर अपने कार्य को बेहतर ढंग से पूर्ण कर सकते हैं। आपसी सम्बन्धों में आने वाली कड़वाहट एवं टकराको भी राजयोग के बल पर दूर कर सम्बन्धों में मधुरता लाने का आधार रायोग ही हैं। क्योंकि राजयोग साधना हमें प्रेम, शान्ति एवं आनन्द को स्रोत, परमशक्ति, परमात्मा से मानसिक सम्पर्क स्थापित कर जीवन में इन गुणों एवं शक्तियों का संचार कराता है। अतः हमें शारीरिक व्यायाम के साथ राजयोग साधना को भी जीवन का अभिन्न अंग बनाना होगा।

संस्था के सक्रिय सदस्य लेफिटनेण्ट कर्नल विकास चौहान ने कहा कि हमें देश की रक्षा के साथ समाज में बढ़ती मानसिविकृतियों एवं बुराईयों से खुद की रक्षा करने की कला सिखकर दूरों को भी सिखाना होगा। क्योंकि मानसिक बुराईयां एवं विकृति ही समाज के पतन एवं आपसी टकराव का मूल कारण बनता जा रहा है। कार्यक्रम में 39 जी.टी.सी. के ब्रिगेडियर हुकुम सिंह बैंसला ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें बहुत ही खुशी है कि हमारे जवानों के बीच ब्रह्माकुमारी संस्था के बहन-भाईयों ने आकर जीवन जीने की कला के साथ रायोग की विधि से परिचित कराया। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे जवान बहनों की इन बातों का अनुसरण कर अपने जीवन को मानसिक रूप से भी सशक्त बनायेगें । कार्यकमें 39 जी. टी.

सी. के कमाण्डेण्ट (कर्नल) ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Subscribe Newsletter