Three-Day Children’s Camp for A New Beginning

Surat (Gujarat): A special 3-day camp was held for child personality development organized by the Brahma Kumaris center of Surat Althan.

BK Kranti, BK Shivali, BK Muskan, BK Sweta, BK Shreya, and BK Lakshmi guided the children.

Children were honored with prizes by D R Natubhai Patel and social worker Arvind Bhai Modi.  Children were given special trees and asked to plant trees to save the environment.

News in Hindi:

बच्चो के विकास की नई शुरुवात

सूरत अल्थान के ब्रह्मा कुमारिज सेवा केंद्र द्वारा आयोजित बाल व्यक्तित्व विकास के लिए खास 3 दिन की शिबीर का आयोजन किया गया हैआज उसका समापन समारोह हुवा

उनमें बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया,    तीन दिन सभी ने बहुत एन्जॉय किया

अपने जीवन में आध्यात्म का महत्व क्या है मेडिटेशन कैसे करें जीवन में सदा खुश कैसे रहे यह बी के क्रान्ति बेन ने बच्चो को समझाया बी के शिवाली बेन , बी के मुस्कान , बीके स्वेता बेन, बी के श्रेया बहन बच्चो को गाइड किया बीके लक्ष्मी बेन

D R नाटुभाई पटेल और समाज सेवक अरविंद भाई मोदी जी के हस्ते बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया बच्चो को खास वृक्ष दिए गए पर्यावर को बचाने के लिए पेड़ लगाने को कहा गया, इन पेड़ पौधों का हमारे जीवन में क्या महत्व है ओ बताया गया

 

Subscribe Newsletter