“Think Green, Go Green” Brahma Kumaris of Mohali Celebrate World Environment Day

Mohali ( Punjab ): World Environment Day was celebrated with fanfare by the Brahma Kumaris in Sukh Shanti Bhawan Phase 7. A grand function was organized which was presided over by Brahma Kumari Premlata, Director, Rajyoga Centres, Mohali-Ropar Circle.

Brahma Kumari Aditi presented the keynote speech and Brahma Kumari Suman conducted Rajayoga Meditation. A colourful cultural programme including poems, songs, group dance and songs were presented by students of a Summer Camp with the theme “Think Green Go Green”.

Brahma Kumari Premlata, in her presidential address, said that external pollution is the outcome of inner pollution.  Thoughts affect the outer environment; thoughts such as revenge, anger, greed, and jealousy vitiate the whole outer environment and need to be amended. Rajayoga Meditation and Godly knowledge can help a lot to make thoughts positive, she said. She further said that a positive lifestyle promotes unity, universal brotherhood, peace, and reduces negative tendencies.

Brahma Kumari Aditi on this occasion pleaded with all to protect Mother Earth. She further said that it is a matter of concern that 15 cities of India are among the 20 most polluted cities of the world; hence selfish traits require being curbed for a healthy environment.

Brahma Kumari Suman explained in detail regarding Rajyoga Meditation  which can enhance our inner power and efficiency.

The audience took a pledge on this occasion to protect nature and say no to plastic.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीस  ने मनाया विश्व परियावर्ण दिवस

मानसिक प्रदूषण के कारण बढ़ा बाह्य प्रदूषण

 मानसिक प्रदूषण रोकने के लिए अपनायें राजयोग ब्रह्माकुमारी प्रेमलता

मोहाली:  ब्रह्माकुमारीज़ सुख शांति भवन फेज़ 7 मे आज विश्व परियावर्ण दिवस बड़े ध्ूमधम से मनाया गया । समारोह की अध्यक्षता मोहाली- रोपड़ क्षेत्रा के राजयोग केंद्रों की  निर्देशिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन जी ने की । ब्रह्माकुमारी अदिती ने मुख्य प्रवचन व ब्रह्माकुमारी सुमन बहन ने राजयोग अभ्यास कराया । समर कैंप के बच्चों ने  कविता, नृत्य, ग्रुप डांस आदि प्रस्तुत किये ।

समारोह की अध्यक्षता करते मोहाली- रोपड़ क्षेत्रा के राजयोग केंद्रों की  निर्देशिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन जी ने  कहा कि  पर्यावरण के प्रदूषित होने का मुख्य कारण मानसिक प्रदूषण है । मानव लोभ, ईष्र्या, घृणा, क्रोध्, दुर्भावना के कारण कुदरती वातावरण को बिगाड़ रहा है । हमारी आंतरिक सोच का असर बाह्य वातावरण पर पड़ता है इसलिए मन को साफ रखने की जरूरत है। मानव की नकारात्मक सोच को राजयोग व आध्यात्मिक ज्ञान से  सकारात्मक बनाया जा सकता है इसलिए राजयोग को अपनाया जाना चाहिए । उन्होने आगे कहा कि सकारात्मक सोच से पर्यावरण सुधर के साथ साथ एकता, शांति, विश्व भाईचारा व आत्म विश्वास बढ़ेगा ।

ब्रह्माकुमारी अदिती ने इस अवसर पर कहा कि  ध्रती हमारी मां है जिसकी संभाल करना हमारा फर्ज है । आज  विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित 20 में से 15 नगर भारत के ही हैं जिनका वातावरण ठीक करने के लिए स्वार्थ को त्यागने की जरूरत है ।

ब्रह्माकुमारी सुमन बहन ने राजयोग की व्याख्या विस्तार से की तथ इसका अभ्यास भी कराया और कहा कि इससे मानव की आंतरिक उर्जा बढ़ती है तथा कार्यक्षमता  का विकास होता है।

वर्णनयोग्य है कि ब्रह्माकुमारी सुख शांति भवन फेज़ 7 में चल रहे 5 दिवसीय समर कैंप जिसमें 45 बच्चे भाग ले रहे थे उसका भी आज समापन था । इस कैंप में बच्चों ने अपनी छुपी प्रतिभओं को जाना और उन्हें बढ़ाने के गुर सीखे ।

Subscribe Newsletter