‘The World Fraternity Day’ Observed in Mathura Refinery Nagar

Mathura, Gopalpura ( Uttar Pradesh ) : 25 August, the ascension anniversary of Dadi Prakashmani,  the former administrator of the Brahma Kumaris, was observed as ‘The World Fraternity Day’ by the Service Center of Brahma Kumaris of the refinery town. Dadi Prakashmani was the chief administrator of the Brahma Kumaris from 1969 to 2007.  Under her able guidance, the spiritual knowledge of ancient Raja Yoga of India was spread to 120 countries of the world.  She gave the message of peace and goodwill to the whole world and preached that the souls of the whole world are the children of one  Supreme Father.  In 1987, the United Nations honoured Dadi Prakashmani with the Peace Messenger Award for her endless efforts for the world peace. DADI had great affection for nature, hence a huge tree plantation was done on the remembrance day of Dadi Prakashmani.
Center in-charge BK Krishna presented trees to all  who participated in the event and administered the oath of environmental protection. Ramkishan, Harishankar, Rajnath, Kamal, Damodar, Devdutt and BK Manoj made a special contribution in the success of the program.
News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज रिफाइनरी नगर ने मनाया विश्व बंधुत्व  दिवस

  • 25 अगस्त को है ब्रह्माकुमारी संस्था की पूर्व प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि
  • रिफाइनरी नगर सेवाकेंद्र पर हुआ भव्य आयोजन
  • विश्व के 120 देशों मे दिया विश्व बंधुत्व का सन्देश
  • दादी जी को UN ने दिया था पीस मैसेंजर का अवार्ड
  • दादी जी की स्मृति मे हुआ विशाल वृछारोपण

ब्रह्माकुमारी संस्था के रिफाइनरी नगर सेवाकेंद्र द्वारा  संस्था की पूर्व प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि 25 अगस्त को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप मे मनाई गई .वह सन 1969 से लेकर 2007 तक संस्था की मुख्य प्रशासिका रही. उनके कुशल मार्गदर्शन मे विश्व के 120 देशों तक भारत के प्राचीन राजयोग के आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार प्रसार हुआ. उन्होंने पूरे विश्व मे शांति और सदभावना का सन्देश दिया और बताया कि पूरे विश्व की आत्माये एक परमपिता की संतान है. उनके द्वारा विश्व शांति के लिए किये गये अनवरत प्रयासों के लिए वर्ष 1987 मे यूनाइटेड नेशन्स ने दादी प्रकाशमणि को पीस मैंसेंजर के अवार्ड से सम्मानित किया था. दादी जी को प्रकृति से अगाध स्नेह था और उन्होने पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्होने विभिन्न योजनाए चलाई थी. इसी उपलच्छ मे दादी प्रकाशमणि के स्मृति दिवस पर विशाल वृक्षारोपण किया गया. आयोजन मे रिफाइनरी व सुदूर अंचलो से पधारे संस्था के प्रतिनिधि सम्मलित हुए.

सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के कृष्णा बहन ने आयोजन मे सम्मलित हुए सभी भाई बहनो को वृक्ष भेट किये और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई.तत्पश्चात आयोजन मे सम्मलित होने वाले भाई बहनो ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया.आयोजन को सफल बनाने मे रामकिशन, हरिशंकर, राजनाथ, कमल भाई, दामोदर भाई, देवदत्त भाई और ब्रह्माकुमार मनोज भाई का विशेष योगदान रहा.

Subscribe Newsletter