The work of Brahma Kumaris in the field of spirituality is wonderful and unique, says MP Lok Sabha

Mandsaur ( Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Mandsaur held the Live streaming program of virtual inauguration of ‘Azadi ke Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore‘ Project by PM Narendra Modi at their center.  Sudhir Gupta, MP Lok Sabha and Yashpal Singh Sisodia, MLA were present as Special Guests on this occasion.  Preetesh Chawla, Redcross Chairman, Dr. Govind Chhaparwal, Head of IMA, Sanjay Porwal, Vice Chairman of Red Cross, Rahul Soni, Dr. Ghanshyam Batwal, Senior Journalist and Narendra Aggrawal,  were also present.  BK Usha of Atma Kalyan Bhawan also addressed the gathering via video link.

Sudhir Gupta, Member of Parliament, Lok Sabha,  in his address said that Brahma Kumaris have played an important role in preserving the cultural heritage of India. The youth in 140 countries today are marching in the direction of de addiction under its guidance.  It is teaching the art of living stress free and working for the welfare of humanity.  He himself has learnt the lesson of concentration from BK Samita of this center. The work of Brahma Kumaris in the field of spirituality is wonderful and unique.

Yashpal Sisodia,  MLA, said that under this initiative of the PM, every organization is connecting with mass awareness work of the government. The Brahma Kumaris are working to enlighten the people and remove negative tendencies.

BK Usha, Director of Atma Kalyan Bhawan, said that we have pledged to create a Golden and prosperous Bharat again.  Many different programs will be held under this project all year long. Cycle and Bike rallies under the Travel and Transport Wing and vaccination awareness under Health Wing will be held.

Dr. Govind Chhaparwal,  IMA Head and Dr. Ghanshyam Batwal, Senior Journalist,  also addressed the gathering.

BK Hemlata,  apprised the audience about the aims and objectives of this project.

The program was started with a candle lighting ceremony and National Anthem.  Brajesh Joshi, Head of District Press Club, coordinated this program.  BK Shyama gave the Vote of Thanks.

News in Hindi:

*सांस्कृतिक विरासत को संभालने में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का अहम योगदान*

*प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की और अभियान का वर्चुअली शुभारंभ, मंदसौर में सांसद श्री गुप्ता एवं विधायक श्री सिसोदिया के आतिथ्य में हुआ श्रीगणेश*

मंदसौर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की और अभियान का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। इस समारोह का सीधा प्रसारण मंदसौर स्थित आत्मकल्याण भवन पर भी किया गया। मंदसौर में आयोजित समारोह क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता एवं वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रेडक्रास चेयरमेन प्रितेश चावला, आईएमए के अध्यक्ष डॉ गोविन्द छापरवाल, रेडक्रास के वाईस चेयरमेन संजय पोरवाल, ट¬ेजरार राहूल सोनी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल, नरेन्द्र अग्रवाल भी विशेष तौर पर मौजूद थे। समारोह को आत्म कल्याण भवन की संचालिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने भी वीडियों के माध्यम से संबोधित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को संभालने में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का अहम योगदान है। भारत के 140 देशों में संचालित इस संस्थान के माध्यम से आज युवा नशा मुक्ति, व्याभिचार, अत्याचार और शोषण से मुक्ति की दिशा में अपने कदम बढा रहा है। तनाव मुक्त होकर कार्य करने की कला को सीख रहा है और पूरे विश्व के कल्याण के लिए कार्य करने की पे्ररणा ले रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि मैने स्वयं भी मंदसौर सेंटर पर दिवंगत समीता बहन के सानिध्य में एकाग्रता का पाठ सीखा है। वास्तव में अध्यात्म के मार्ग से जूड़ने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्य अदभूत और अनूठे है।
वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा किकिसी कार्य को पवित्र मन से जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाता है तो वह अभियान बन जाता है भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से हर व्यक्ति को जोडने का अनूठा कार्य किया है और आज प्रत्येक व्यक्ति, संस्था आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से रचनात्मक और प्रेरणादायक कार्य कर रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्थान भी इस अभियान में जूडा है जो अध्यात्म के माध्यम से लगातार जन-जन को जागृत और विकारों से मुक्त करने का काम कर रहा है। सदविचारों के साथ मार्ग को प्रशस्त करने का काम ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कर रहा है।
ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने कहा कि
आत्म कल्याण भवन की संचालिका ब्रम्हाकुमारी उषा दीदी ने कहा कि भारत सोने की चिड़िया कहलाता था एक बार फिर हमारा देश उसी स्वरूप में स्थापित हो यह हमने संकल्प लिया है ।भारत फिर से स्वर्णिम भारत बने जिसमें सुख, शांति और समृद्धि अपार थी। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत पूरे वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।शुरुआत में यातायात प्रभाग द्वारा बाइक और साइकिल रैली का आयोजन किया गया है जो विभिन्न स्थानों पर जाकर स्वर्णिम भारत की संकल्पना को साकार स्वरूप देगी इसके साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जाएगा अन्य विभाग भी अनेक आयोजन करेंगे।
समारोह को आईएमए के अध्यक्ष डॉ गोविन्द छापरवाल, वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में चलने वाले इस अभियान में संस्थान द्वारा मेरा भारत स्वस्थ भारत, आत्म निर्भर, किसान महिलाऐ,नऐ भारत की ध्वज वाहक, शांति की शक्ति, युवा बस यात्रा, भारत के विरासत स्थलों के लिए अनदेखा भारत साइकिल यात्रा, एक भारत श्रेष्ठ भारत मोटर बाइक यात्रा और स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अनेकों कार्यक्रम पूरे वर्ष भर में आयोजित किए जाएंगे।
प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन व राष्ट्रगान के साथ समारोह का श्रीगणेश किया। अतिथियों का स्वागत ब्रह्माकुमारी बहनों ने बेंच लगाकर और पुष्प भेट कर किया। समारोह का संचालन मंदसौर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने किया, आभार ब्रह्मकुमारी श्यामा दीदी ने व्यक्त किया।

Subscribe Newsletter