The work done by Brahma Kumaris give peace of mind and harmony : MLA Rajgarh

Bapu Singh Tanwar, MLA Rajgarh Inaugurates Road Safety Campaign By Brahma Kumaris Rajgarh

Rajgarh( Madhya Pradesh): The Travel and Transport Wing of Rajyoga Education And Research Foundation,  in collaboration with Brahma Kumaris Rajgarh,  held a bike rally for ‘Road Security, Life Safety’ Campaign.  Held with 75 bikers, this initiative was taken under the Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore Project of Brahma Kumaris.  The district level inauguration of this campaign was done at the Khilchipur check post by Bapu Singh Tanwar, MLA Rajgarh,  Harsh Dixit, District Collector Rajgarh,  Pradeep Sharma,  SP, Raghunandan Sharma,  Former MLA,  Vikram Singh Thakur, Project Officer,  Manoj Hada, BJP leader, BK Madhu, District Incharge of Brahma Kumaris,  with a candle lighting ceremony.

BK Madhu, in her address,  said that our mind should be at peace while driving.  Today, people’s minds are racing,  hence their cars are also racing.  Mental control is the means of steering control. We should utilize the time at the traffic signal by remembering God and bringing peace to our mind. We should always make way for the elderly on the road. Following traffic rules is our responsibility.

Harsh Dixit,  District Collector,  said that this campaign is a very good initiative for which he is very grateful to the Brahma Kumaris.  This will definitely transform the society.

Pradeep Sharma,  SP, talked about taking this Campaign to the masses and urged people to follow traffic rules.

Babu Singh Tanwar, MLA, said that the Rajyoga taught by Brahma Kumaris will surely bring peace to the mind and improve road safety.

The guests present expressed their good wishes.  A nukkad natak or street play on the campaign theme of road safety was also presented by Brahma Kumaris.  Free helmets were given to five bikers by Gopal Mahila Mandal.

The motor bike rally was flagged off after this program.  Pradesh Sharma, SP and Harsh Dixit, DC, also joined the bike rally. The rally went from bus stand, hospital road, Khilchipur City and culminated at Shiv Gita Petrol Pump. BK Surekha coordinated this program and also led the pledge to follow traffic rules.

News in Hindi:

*मन के नियंत्रण से ही स्टेरिंग का नियंत्रण-सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा -ब्रह्माकुमारिज का अभियान “*

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजगढ़ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्मा कुमारिज के यातायात एवम परिवहन प्रभाग द्वारा पुरे भारत वर्ष में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय को लेकर 75 बाइकर्स द्वारा सुरक्षित भारत अभियान निकाला गया है | अभियान का जिला स्तरीय उदघाटन प्रात: 9 बजे खिलचीपुर नाके पर माननीय जिलाधीश महोदय भ्राता हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक भ्राता प्रदीप शर्मा ,राजगढ़ विधायक भ्राता बापू सिंह तंवर, पूर्व विधायक भ्राता रघुनंदन शर्मा, प्रोजेक्ट ऑफिसर विक्रम सिंह ठाकुर, भाजपा नेता मनोज हाड़ा एवं ब्रह्मा कुमारीज की जिला प्रभारी पीके मधु ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
बि.के. मधु दीदी ने अपने दिव्य उदबोधन में कहा कि गाड़ी चलाते समय हमारा मन शांत होना चाहिए | आज सभी के संकल्प भी तेजी से चलते है इसलिए गाड़ी भी तेज भागती है मन पर नियंत्रण से ही स्टेरिंग पर नियंत्रण संभव है, राजयोग मैडिटेशन से ही मन को शांत और संतुलित किया जा सकता है ,ट्रैफिक सिग्नल में जब हम खड़े है तो उस समय को सफल करते हुये परमात्मा को याद कर मन को शांत करे ।रोड पर चलते समय बड़े बुजुर्ग लोगों को पहले रास्ता दे पहले आप कहने से दुआएं भी मिलेगी और जीवन सुरक्षित भी रहेगा। ट्रैफिक नियमों का पालन करना हम सब की मौलिक जिम्मेदारी है ।
कलेक्टर भ्राता हर्ष दीक्षित इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बहुत अच्छा इनीशिएटिव है इसके लिए मैं पूरे ब्रम्हाकुमारी परिवार का आभार एवं शुभकामना देता हूं ।इस प्रकार के कार्यक्रम से निश्चित तौर पर समाज में परिवर्तन आएगा।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इस अभियान को जन जन का अभियान बनाने की बात कही व सभी से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।
विधायक बाबू सिंह तवर ने ब्रह्माकुमारीज के द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं राजयोग से विचारों में शांति, सद्भावना वह सड़क दुर्घटना से निश्चित रूप से सुरक्षित होने की बात कही।
उपस्थित सभी अतिथियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए वह आयोजन की शुभकामनाएं दी।
“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ” विषय को लेकर कुमारों ने बहुर सुन्दर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर, चित्रगुप्त “और यमदूत द्वारा जनता को रोड सेफ्टी अपनाने का सन्देश दिया । गोपाल महिला मंडल की ओर से यात्रा में शामिल 5 यात्रियों को मुफ्त हेलमेट गिफ्ट किए।
कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने मोटर साइकिल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया एसपी प्रदीप शर्मा भी यात्रियों में शामिल हुए। अभियान यात्रीयो ने अनुशासित लाइन से बस स्टैंड, मेनमार्केट, पुराना बस स्टैंड, अस्पताल रोड होते हुए खिलचीपुर शहर मैं जागृति संदेश देते हुए बस स्टैंड स्थित शिव गीता पेट्रोल पंप में संपन्न हुई। ट्रैफिक नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा, कार्यक्रम का संचालन एवं आभार बीके सुरेखा ने किया।

Subscribe Newsletter