Uttarakhand Chief Minister and Assembly Speaker Condole the passing away of Dadi Janki

Uttarakhand : The Chief Minister of Uttarakhand, Trivendra Singh Rawat, condoled the passing away of Dadi Janki, the head of Brahma Kumaris.  He said that her entire life was dedicated to the service of humanity.  Her contribution to the peace and well being of the world can never be forgotten.  She was the woman with the most stable mind in the world. She was an able administrator of 8,500 Brahma Kumaris service centers in 140 countries of the world. She was appointed as the Brand Ambassador of Swachh Bharat Mission by PM Narendra Modi. She oversaw many cleanliness campaigns all over the country to take this mission forward.

News in Hindi:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी के देवलोक गमन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय दादी माँ जानकी जी का पूरा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित रहा। विश्व शांति व समाज के लिए इनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे विश्व की सबसे स्थिर मन की महिला थीं। उन्होंने 140 देशों में स्थित संस्थान के 8500 सेवाकेंद्र का  कुशल संचालन किया। देश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दादी जानकी को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेसेडर भी नियुक्त किया था। दादी जी के  नेतृत्व में पूरे भारतवर्ष में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाए गए।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने महिलाशक्ति की प्रेरणास्त्रोत एवं ब्रह्मकुमारी की प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।श्री अग्रवाल ने अनगिनत अनुयायियों के प्रति सांत्वना प्रकट करते हुए दादी जानकी जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि मोस्ट स्टेबल माइंड इन वर्ल्ड का खिताब पाने वाली एवं स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसेडर राजयोगिनी दादी जी ने लाखों लोगों के अंदर आध्यात्मिक चिंतन की इच्छा और मानव संस्कार के बीज बोए है। दादी जानकी सम्मानित धर्म गुरू थीं जिन्होंने महिला सशक्तिकरण और मानवता की भलाई सहित विश्व शांति के लिए काम किया।

Subscribe Newsletter