The Annual Festival of Brahma Kumaris Concludes in Katra

Katra, Gonda (Uttar Pradesh ):The Annual Festival of Brahma Kumaris concludes in Katra. It appeared as if heavens had descended on the stage.

Regional Director BK Surender while addressing the gathering during the 10th Annual Festival and felicitation ceremony said that human life is incomplete without spirituality. We should feel proud that many human souls are making their lives elevated and divine by following the Godly path.

The function inaugurated with Ganesh Vandana and the lighting of the lamp. The guests were welcomed by the Katra branch coordinator, BK Nisha.

Many dignitaries joined the celebrations with BK Surender, Director Eastern Uttar Pradesh and West Nepal, and the event manager BK Dipender. While the senior members were honoured in the function, the people were inspired to come forward for the upliftment of humanity.

BK Dipender said that the people who adopt the divine path become an inspiration for the others and are super humans. The gathering was also addressed by the chairman of Katra and BK Vipin from Varanasi.

Around six dozen (72) brothers and sisters who have been leading the life on the path of excellence and have been connected with the organization for the last 10 years were felicitated.

Surrendered brothers and sisters from regional offices including Banaras, Gonda, Nawabganj, Ragarganj, Mankapur, Balrampur, Badlapur, Paraspur, and Karnalganj, etc., were present on the occasion.

Prominent attendees in the function were the Block Head Chairman of Katra, a representative of the Paraspur MLA, BK Amita, BK Sunita, BK Rekha, BK brothers including BK Randhir, BK Parmod, and BK Satyanarayan, and others.

Along with Regional Director BK Surender, BK Deepender and more than six dozen brothers and sisters were felicitated with a crown, tilak, and a ceremonial scarf. At the end, besides a cake cutting, little girls enthralled the gathering with a beautiful presentation.

The function was coordinated by BK Taposhi from Banaras. Katra branch coordinator BK Nisha extended a vote of thanks to the guests and bid farewell with divine gifts.

News In Hindi

ब्रह्माकुमारीज कटरा का वार्षिकोत्सव संपन्न,राजयोगिनी बी के सुरेंद्र दीदी के साथ कई विशिष्टजन रहे मौजूद 10 वर्ष से अधिक समय से राजयोग के अभ्यासी करीब 6 दर्जन भाई-बहनों का हुआ सम्मान.
मंच की शोभा ऐसी प्रतीत हो रही थी मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो l

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कटरा बाजार का दसवां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लासके साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था की पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम नेपाल की निर्देशिकाराजयोगिनी बी के सुरेंद्र दीदी, प्रबंधक राजयोगी बी के दीपेंद्र के साथ कई विशिष्ट व्यक्ति सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम में जहां एक ओर संस्था के वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन किया गया वहीं मानवता की उत्थान हेतुआगे आने के लिए जन-जन को प्रेरित किया गया ।10 वां वार्षिकोत्सव एवं अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय निर्देशिका सुरेंद्र दीदी ने कहाकि आध्यात्मिक मूल्यों के बिना मानव जीवन अधूरा है हमें बहुत ही गर्व है की परमात्म पथ पर चलकरअनेक मनुष्य आत्माएं अपने जीवन को श्रेष्ठ एवं दिव्य बना रहे हैं।
राजयोगी बी के दीपेंद्र ने कहा कि परमात्मा श्रीमत को अपने जीवन में उतार कर जन जन के लिए प्रेरणाबनने वाले मानव ही महामानव है । कार्यक्रम को वाराणसी के बी के विपिन भाई कटरा के चैयरमैनआदि ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम में संस्था से पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से जुड़ कर अपने जीवन को श्रेष्ठता की राह पर
चलाने वाले करीब 6 दर्जन भाई बहनों का अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम में संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय बनारस सहित गोंडा, नवाबगंज ,रगड़गंज, मनकापुर, बलरामपुर,बदलापुर, परसपुर, कर्नलगंज आदि स्थानों की संस्था के समर्पित बहने एवं भाइयों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया । अतिथियों का स्वागत कटराशाखा की संचालिका बीके निशा दीदी ने किया ।
कार्यक्रम में कटरा के ब्लाक प्रमुख चेयरमैन परसपुर सभासद विधायक प्रतिनिधि के साथ बी के अमितादीदी, सुनीता दीदी, रेखा दीदी, रणधीर भाई, प्रमोद भाई, सत्यनारायण भाई आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय निदेशिका सुरेंद्र दीदी के साथ राजयोगी दीपेंद्र एवं उपस्थित 6 दर्जन से अधिक भाई बहनों का
ताज, तिलक एवं अंगवस्त्रम के द्वारा अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम के अंत में जहां 1 केक कटिंग की गई वही नन्हीं बच्चियों ने बहुत सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन बनारस की बी के तापोषी बहन ने किया। कटरा शाखा संचालिका बी के निशा बहन ने अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त करने के साथ ईश्वरीय उपहार देकर विदाई की ।

Subscribe Newsletter