Teachers Day Program by Brahma Kumaris Gariaband

Gariaband (Chhattisgarh): On the occasion of Teacher’s Day a program was organized on the honor ceremony of teachers at Brahma Kumaris, Gariaband, where BK Narayan, Zonal Coordinator of Religious Division, who came from Indore, shared his views.  BK Narayan said that each student has different abilities, talents, psychology, social background and environment, so according to the special needs, interests and abilities of each student, emphasis should be laid on all-round development of each student, so that a good nation is built under the guidance of teachers. The teacher is the pillar of the nation, where the foundation of future nation-building is through thoughts imprinted on the soft pure conscious mind of the children. Children are more affected by the behavior of the teacher than by the teachings. That is why a good teacher is the one who teaches by their conduct; such teachers can never be forgotten in student life. Today the time is demanding for such teachers.

On the occasion, BK Bindu, the incharge of Brahma Kumaris Gariaband, while welcoming everyone, said that today the Supreme Teacher, the Supreme Soul, Shiva, also comes in the form of a Teacher in this world and teaches every human being through His actions, so that the whole world  becomes elevated. Present teachers should be of such nature.

On the occasion, District Teachers Association President, Om Prakash said that the present-time demand of inculcating good values in children can be fulfilled only by the teacher; along with the teachings being given, the attention of teachers should also be drawn on moral education and character education, so that children can be made valuable. All the teachers who came after the program were welcomed with a shawl, fruit, and memento.

News in Hindi:

गरियाबंद, छत्तीसगढ़: प्रत्येक विद्यार्थी की विभिन्न क्षमताएं ,प्रतिभाएं, मनोविज्ञान ,सामाजिक पृष्ठभूमि और पर्यावरण अलग अलग होता है इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी की विशेष जरूरत दिलचस्पी और क्षमताओं के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाना चाहिए जिससे ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण शिक्षकों के मार्गदर्शन में हो सकता है ।शिक्षक ही राष्ट्र का आधार स्तंभ होता है जहां भावी राष्ट्र निर्माण की नींव बच्चों के कोमल पवित्र चेतन मन पर विचारों की छाप डाली जाती है ।बच्चे शिक्षक के संस्कारों से आचरण से जितने प्रभावित होते हैं उतना उसके दिए हुए शिक्षा से नहीं ।इसीलिए एक अच्छे शिक्षक वही होते हैं जो अपने आचरण से शिक्षा देते हैं ऐसे शिक्षकों को विद्यार्थी  जीवन में कभी भुला नहीं सकते हैं। आज ऐसे शिक्षकों की समय मांग कर रहा है ।यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों के सम्मान समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए बताया। इस अवसर पर सेवा केंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी बिंदु बहन ने सभी का स्वागत अपने शब्दों से संबोधित करते हुए कहा कि आज परम शिक्षक परमात्मा शिव वह भी इस सृष्टि में शिक्षक के रूप में आता है और वह शिक्षा अपने कर्म के द्वारा मानव मात्र को देता है जिससे सारा विश्व समाज श्रेष्ठ बन जाता है। ऐसा ही स्वरूप वर्तमान शिक्षकों का होना चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष भ्राता ओम प्रकाश जी ने बताया की बच्चों में अच्छे संस्कार डालने की वर्तमान समय की मांग शिक्षाक ही पूर्ण कर सकता है, दी जा रही शिक्षाओं के साथ-साथ नैतिक शिक्षा और चारित्रिक शिक्षाओं पर भी शिक्षकों का ध्यान आकृष्ट होना चाहिए, जिससे बच्चों को मूल्यवान बना सकें ।कार्यक्रम के पश्चात आए हुए सभी शिक्षकों का साल ,श्रीफल ,मोमेंटो द्वारा स्वागत किया गया।

Subscribe Newsletter