Stress Management Program by Brahma Kumaris Raxaul

Raxaul, Champaran ( Bihar): The Brahma Kumaris of Raxaul held a Stress Management Program on the premises of Satyanarayan Marwari Panchayati Temple in the area. The aim of holding this program was to ensure peace and happiness for every family of the society.  BK Raju Ghale, who is the recipient of several international awards, was the Chief Speaker on this occasion.  Many prominent citizens of the city participated in this event and hoped for more such initiatives by the Organization.

BK Raju Ghale, Chief Speaker, shared his experience and many examples with the audience.  He talked about how to make our life supreme.  What are the various life-transformative techniques. How can we purify our thoughts to create a beautiful life for ourselves.  For living a happy life, we do not need a lot of money, but a strong connection with the Supreme Soul through Rajayoga Meditation.

Bharat Prasad Gupta, Senior Social Worker; Omprakash Gupta, Former Member of Municipal Corporation; Ashok Aggrawal, Former Ward Commissioner, Shivpujan Prasad Gupta; Premchand Prasad, Ward Commissioner; Ramji Prasad, Teacher; and Simon Rax, Principal of SAV Public School, were present on this occasion.  In addition,  about 200 members of the local Brahma Kumaris fraternity also attended this program.

News in Hindi:

अाज स्थानीय शहर के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर के प्रांगण में ब्रह्मा कुमारी रक्सौल शाखा द्वारा एक स्ट्रेस मैनेजमेंट का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ब्रह्मा कुमारी द्वारा रक्सौल में यह कार्यक्रम स्ट्रेस मैनेजमेंट के ऊपर रखा गया। वर्तमान समय को देखते हुए ताकि समाज के हर परिवार में सुख शान्ति भरपूर रूप से बनी रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ राजयाेग प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार राजू घले जो अंतरराष्ट्रीय कई पुरस्कार से सम्मानित है, सुशोभित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य सफल रहा। शहर के प्रमुख व्यक्तियों ने इसमें बढ़-चढ़कर के भाग लिया। सब का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा और सब की ब्रह्माकुमारी संस्था से यही आशा थी कि ऐसे कार्यक्रम रक्सौल में पुन-पुनः आयोजित होते रहे। प्रशिक्षक ब्रकु राजू घलेे ने अपने वक्तव्य में कई उदाहरण द्वारा अलग-अलग तरीकों से अपने अनुभव को प्रस्तुत किया। जिससे यहां पहुंचे हर व्यक्ति ने लाभ उठाया। उन्हाेने अपने वक्तव्य में बताया कि मुख्य रूप से कि कैसे हम अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकते हैं। किन-किन विधियों द्वारा हम अपने जीवन को परिवर्तन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम कैसे अपनी सोच से अपने विचारों की शुद्धिकरण से हम अपने स्वयं की सृष्टि की रचना कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक खुशहाल सुखी जीवन जीने के लिए अरबों खरबों रुपए की जरूरत नहीं पड़ती सिर्फ हम इश्वर प्रद्दत राजयाेग का अभ्यास कर आध्यात्मिक ज्ञान की धारणा से अपनी अच्छी सोच से अच्छे दिनचर्या से और अपने विचारों द्वारा हम अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में वरिष्ठ समाजसेवी भरत प्रसाद गुप्त, शिवपूजन प्रसाद गुप्ता, वार्ड आयुक्त प्रेमचंद्र प्रसाद, पूर्व नगर परिषद सभापति ओमप्रकाश गुप्ता, पूर्व वार्ड आयुक्त अशोक अग्रवाल, शिक्षक रामजी प्रसाद, एसएवी स्कूल के प्राचार्य साइमन रैक्स के साथ-साथ करीब 200 की संख्या मैं श्रोता मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मा कुमारी रक्सौल शाखा द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर और कलैयां सेंटर की प्रभारी ब्रकु मीना बहन बीरगंज छपकैया सेंटर की प्रभारी ब्रकु बेली बहन ब्रकु छोटे लाल भाई, ब्रकु गाेवर्धन भाइ राम भाई, राजू जायसवाल भाई तथा अन्य गण्यमायजन मौजूद थे। सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर अपना प्रांगण इस महान सेवा के लिए उपलब्ध कराया।

Subscribe Newsletter