Stress-Free Workshop by Brahma Kumaris Neemuch

Neemuch ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Neemuch organized a stress-free workshop for the members of Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal. The workshop was held for state, district and tehsil level workers of these organizations.  BK Savita, Incharge of Brahma Kumaris in the area, and BK Shruti, Stress Buster Expert, interacted with the audience on this occasion.

BK Savita, speaking on this occasion, said that the long battle with the coronavirus pandemic has taken stress levels up in people’s lives. Joblessness,  economic losses, etc,. have made people stressed and depressed.  Regular meditation can help deal with this situation in an effective way.

An audiovisual presentation on tips for a stress-free life was also shown to the audience on this occasion.  A demonstration of Rajayoga Meditation was also given to the audience with a short practice session.  More than 75 members of Bajrang Dal and Vishwa Hindu Parishad participated in this initiative.  BK Surendra, Area Director of Brahma Kumaris, coordinated this whole program.  Rakesh Pappu Jain, Former Head of the Municipality,  gave the vote of thanks.

News in Hindi:

आत्म ज्ञान व राजयोग ध्यान से तनाव दूर होगा
विहिप व बजरंगदल के पदाधिकारियों हेतु तनाव मुकित कार्यशाला
नीमच :  “तनाव तो हर मनुष्य के जीवन में पहले ही था किन्तु कोरोना महामारी के इस लम्बे अरसे में पचासों एैसे कारण उत्पन्न हुए जिनके कारण बेरोजगारी, आर्थिक मंदी आदि से सारे विश्व में बहुत तेजी से तनाव में वृद्धि हुई है । इस तनाव व कोरोना के प्रभाव ने अनेक मानव जिन्दगियां हमसे छीन ली हैं जिसमें बीमारी फैलने का सबसे बड़ा कारण विल पावर की कमजोरी व भय सिद्ध हुआ है, जो व्यक्ति तनाव व भय से ग्रसित हो गया उसने अपना अमूल्य जीवन खो दिया, किन्तु यदि व्यक्ति अपनी नियमित दिनचर्या में राजयोग मेडिटेशन के साथ ही आत्मज्ञान का नियमित श्रवण चिन्तन करता रहे तो वह भय, तनाव व डिप्रेशन से उभर कर खुशहाल जिन्दगी जी सकता है ।” उपरोक्त विचार राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी व तनाव मुक्ति विशेषज्ञा बी.के.श्रुति दीदी ने विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के प्रदेश, जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारियों की तनाव मुक्ति कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये । इस अवसर पर आडियो विजुअल तकनीक के द्वारा सभी को तनाव मुक्ति के टिप्स व आत्मज्ञान के साथ ही मेडिटेशन का प्रेक्टिकल अभ्यास भी करवाया गया । इस कार्यक्रम में विहिप व बजरंग दल के लगभग 75 से अधिक पदाधिकारियों ने भाग लिया । समस्त कार्यक्रम का संचालन व संयोजन ब्रह्माकुमारी संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने किया तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश ‘पप्पू’ जैन ने सभी का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए ब्रह्माभोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया ।

Subscribe Newsletter