Stress-Free Life Program by Brahma Kumaris Bhadrak

Bhadrak ( Odisha ): The Brahma Kumaris Bhadrak organized a program with the theme “Stress-Free Life”. BK Narayan from Indore, National Coordinator of the Religion Wing of the Brahma Kumaris, and Dr. Shyam Das from the Naturopathy Health Center of Abu Road were the special guests on this occasion.

BK Narayan said that the main reason for drug addictions is a weak mentality. When people are not able to face various realities of life, they take comfort in drugs to escape reality. Today, stress and depression have become major issues. They lead to many serious diseases of the body and mind.

Dr. Shyam Das, while interacting with the audience, said that increasing mental power decreases the size of any problem.

BK Manju, Head of the local Brahma Kumaris center, said that following the spiritual path equips us to deal with any problem in a calm manner. Connecting with the Supreme Soul makes the mind strong. One should take refuge in the Divine instead of drugs.

News in Hindi:

भद्रक, ओडिसा: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्ट्रेस डिप्रेशन तनाव एक गंभीर बीमारी का रूप ले रही है। इंसान  अपनी परेशानियों को इतना बड़ा बना लेता है जो उसे कई तरह की गंभीर बीमारियां होने लग जाती है।तनाव आजकल लोगो पर इतना हावी हो चुका है की इससे निकले के लिए लोग अक्सर नशीली पदार्थों का सहारा लेते हैं ।यह दीमक की तरह शरीर और मन को खोखला कर देता है।तनाव का मुख्य कारण है मनोस्थिति और परिस्थिति का सामंजस्य ना होना।मानसिक शक्ति के कमजोर होने का कारण मन में व्यर्थ व नकारात्मक संकल्प की अधिकता है।ऐसे में अधिकतर लोग नशे की ओर कदम बढ़ा लेते हैं।नशे के आदी होना आसान है लेकिन इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल।यह विभिन्न मानसिक और शारीरिक बीमारियों का कारण बनता है। यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने भद्रक सेवा केंद्र पर आयोजित तनाव मुक्त जीवन पर शहरवासियों को संबोधित करते हुए बताया ।
इस अवसर पर शांतिवन आबू रोड से पधारे नेचुरोपैथी हेल्थ सेंटर के डॉ श्याम दास ने बताया  की हर मुसीबत में अपने मन को मजबूत बनाकर आगे बढ़ना ही है।समस्या का size ,हमारे मन की शक्ति पर निरभर करता है।समय परिवर्तनशील है और दुख सुख, लाभ हानि, सफलता असफलता जीवन का हिस्सा हैं। बस आवश्यकता है मनोबल मजबूत करने की। कमजोर मन के लिए हर बात समस्या है और सर्मथ मन आसानी से समाधान ढूंढ लेता है। वह असंभव लगने वाले काम कर दिखाता हैं। सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी मंजू बहन ने बताया कि अंधकार को कोसने से अंधकार नहीं भागेगा।आत्मिक ज्योति जगाने से अंधकार  दूर हो जाएगा। परमात्मा में मन लगाये तो मन सशक्त हो जाएगा।स्वयं भगवान मददगार हैं। भगवान साथी है,  मित्र है।उनका सहारा लें ,नशे का नहीं।

Subscribe Newsletter