‘Spirituality For Excellence In Administration’ Campaign Launched By Kalraj Mishra at Governor House

Jaipur( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Raja Park in Jaipur, held a program called ‘Spirituality For Excellence In Administration‘. This is a special campaign launched for the administrators under the umbrella theme ‘Spiritual Empowerment for Kindness and Compassion‘  by the Administrators Wing of Brahma Kumaris.  Its inauguration was done by the Honorable Governor of Rajasthan,  Kalraj Mishra, at Raj Bhawan, Jaipur.  BK Asha, Chairperson of Administrators Wing of RERF,  BK Poonam,  Zonal Coordinator of the Administrators Wing and BK Harish, Headquarters Coordinator of the Administrators Wing, were also present on this occasion.

Honorable Governor,  Kalraj Mishra, said that there is a deep relationship between Administration and Spirituality.  For a good administrator, following right moral values is important.  Knowing more and more about soul is spirituality. Spirituality develops positivity.

BK Asha said that there is no bigger asset than peace. Spirituality increases our decision making power, thereby increasing our administrative ability.  It makes us capable of getting blessings.

BK Poonam while giving the Vote of Thanks,  said that service,  compassion, forgiveness and sacrifice are important in administration.

BK Harish coordinated this program.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजा पार्क जयपुर की ओर से प्रशासकों के लिए प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए आध्यात्मिकता पर एक अभियान का भव्य शुभारंभ राजभवन में किया गया जिसमें महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र जी, ब्रह्मा कुमारीज की प्रशासनिक प्रभाग की अध्यक्षा बी के आशा दीदी एवं जोनल कोऑर्डिनेटर बी के पूनम दीदी साथ ही हेड क्वार्टर कोऑर्डिनेटर बी के हरीश भाई मौजूद रहे।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि प्रशासन एवं अध्यात्म में गहरा संबंध है प्रशासन को चलाने के लिए नैतिक कर्तव्यों का पालन करना अति आवश्यक है साथ ही बताया कि आत्मा के बारे में अधिक से अधिक जानना यही अध्यात्म है और अध्यात्म से सकारात्मकता का विकास होता है।

आगे आशा दीदी ने कहा कि शांति से बढ़कर कोई संपत्ति नहीं और
प्रशासन में लव एवं लो का बैलेंस होना जरूरी है और यह बैलेंस रखने में अध्यात्मिकता हमें शक्ति प्रदान करती है।
अध्यात्म प्रशासन में सही निर्णय शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है और जीवन में दुआओं का खजाना जमा होता है।

इस अवसर पर बीके पूनम दीदी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन में Seva करुणा क्षमा त्याग अति आवश्यक है।

मंच संचालन बीके हरीश भाई ने किया ।

Subscribe Newsletter