Spirituality brings stability in life : Program for NCC Students in Shanti Sarovar

Raipur ( Chhattisgarh ) : Student life is the golden period when one can shape one’s future.  This valuable time should not be wasted on mobile, internet and social media.  Being too busy with these things  affects one’s concentration.  Mobile usage should be limited.

These thoughts were shared by BK Aditi  at Shanti Sarovar Retreat Center, Raipur while addressing the children of The Government Higher Secondary School Tamasivani (Arang). She further said that participation in NCC brings discipline in life which is going to benefit in future.

While motivating the students, she said that students are the future of the country.  Not only parents but the country has high expectations from them. Therefore, by making good use of one’s time, one should be engaged in the work of grooming one’s future.

She continued that many children, due to lack of tolerance, gets discouraged from failure and commits suicide.  They do not have the strength to face the situation.  Young people get intoxicated and start taking drugs.  So one must stay in good peoples company and adopt spirituality in life.  If one learns Rajyoga meditation,  concentration of mind  increases and one will get good marks in the examination.  Hundreds of NCC cadets including Group Leader Baldev Thakur was present in the program.

News In Hindi: 

विद्यार्थी जीवन को मोबाईल और सोशल मीडिया में व्यर्थ न गंवाएं… ब्रह्माकुमारी अदिति दीदी

रायपुर: विद्यार्थी जीवन वह स्वर्णिम काल होता है जबकि हम अपने भविष्य को संवार सकते हैं। इस बहुमूल्य समय को मोबाईल, इन्टरनेट और सोशल मीडिया में व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। बहुत ज्यादा इन बातों में व्यस्त रहने से हमारी एकाग्रता पर भी असर होता है। मोबाईल का उपयोग सीमित होना चाहिए।

यह विचार ब्रह्माकुमारी अदिति दीदी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर रायपुर में एकत्रित एन.सी.सी. के बच्चों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तामासिवनी (आरंग) के बच्चे कल शान्ति सरोवर देखने के लिए आए हुए थे। उन्होने आगे कहा कि एन. सी. सी. में भाग लेने से जीवन में अनुशासन आता है। इससे आगे चलकर जीवन में बहुत से फायदे होने वाले हैं।

उन्होंने विद्याथियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि आप सभी देश के उज्जवल भविष्य हो। सिर्फ आपके माता-पिता को ही नहीं बल्कि देश को भी आपसे बहुत अपेक्षाएं हैं। यह विद्यार्थी जीवन फिर से लौटकर नहीं आने वाला है। इसलिए अपने समय का सदुपयोग कर अपने भविष्य को संवारने के कार्य में लग जाना चाहिए। आपका भविष्य आपके हाथों में है। आप जैसा चाहो वैसा बन सकते हो। आपका लक्ष्य उॅँचा होना चाहिए। मोबाईल, टेलीविजन, सोशल मीडिया आदि क्षणिक आकर्षण की चीजें हैं। आगे चलकर जीवन में यह चीजें काम नहीं आने वाली हैं।

उन्होंने बतलाया कि कई बच्चे सहनशीलता की कमी होने से असफलता से निराश होकर जीवघात कर लेते हैं। उनके अन्दर परिस्थितियों का सामना करने की शक्ति नहीं होती है। इसी प्रकार कई युवक फैशन के चलते या फिर संगदोष में आकर नशा करने लग जाते हैं। इसलिए हमेशा अच्छे लोगों को दोस्त बनाओ और आध्यात्मिकता को जीवन में अपनाओ। राजयोग मेडिटेशन सीखो तो एकाग्रता बढ़ जाएगी और परीक्षा में अच्छे नम्बर आएंगे। कार्यक्रम मे ग्रुप लीडर बलदेव ठाकुर सहित सौ की संख्या में एन.सी.सी कैडिट उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter