Spirituality Boosts Concentration

Narwana (Haryana): A seminar on the subject of concentration power held at the RG SD College under the auspices of the Spirituality, Health, Inner Values Academy and the Brahma Kumaris was presided over by the college Principal Dr. Babita Garg.

Chief speaker BK Dr. Aruna Khurana, while addressing the students, said that we should invoke and identify our inner values and set a goal. In every mental state, there is a key to success and that is concentration. The direct impact of a lack of concentration effects the efficiency and the result. On this occasion, Mr. Somveer, Mr. Virender Chopra, Mr. Jai Bhagwan, and Mr. Jairam, et al. were present.

In Hindi :

संवाद सूत्र, नरवाना : आरजी एसडी कॉलेज में स्पिरिटूलिटी हेल्थ आंतरिक मूल्यों एकेडमी व ब्रह्मकुमारी के तत्वाधान में एकाग्रता शक्ति के विषय पर सेमिनार हुआ, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ बबीता गर्ग ने की। मुख्य वक्ता डॉ. अरुणा खुराना ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमें अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचान कर लक्ष्य निर्धरित करना चाहिए। हर मानसिक स्थिति में सफलता की एक कुंजी हैं और वो है एकाग्रता। परीक्षा भवन में बैठे छात्रोंके दिमाग में घूम रहे किसी गाने के विचार उसका ध्यान भंग कर सकते हैं। एकाग्रता की कमी का प्रत्यक्ष प्रभाव कार्यक्षमता व नतीजे पर पड़ता है। इस अवसर पर सोमवीर, विरेंदर चोपड़ा, जयभगवान, जयराम आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Subscribe Newsletter