Spiritual Program for the Youth by Brahma Kumaris Khajuraho

Khajuraho ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Khajuraho held a special program for the youth called ‘Let’s Move Onto The Transformational Path‘. This initiative was held under the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’ Project of Brahma Kumaris.

BK Shailja, In-charge of Brahma Kumaris in Chhatarpur,  said that whenever transformation was required,  it was always the youth that came forward for it.

Pandit Sudhir Sharma, Social Worker;  Gaurav Singh Baghel, Youth Icon of Khajuraho; Vijay Rajak, Bank Manager of Bundelkhand; Chali Raja, Hotel Saina Manager; Ravindra Pathak, Mandal Vice President of BJP; Akhilesh Shukla, SIS Commando; Vaibhav Tamrakar, Home Owner of Hotel Sriram Tourism;  Sachin Pathak, Owner of Health Club Gym; Ravi Soni, City Head of Youth Congress;  Shailendra Yadav of the Youth Congress; and Dangal Singh, Pushpendra Awasthi, Avinash Tiwari, Vijay Raj of BJP and Dayaram Chaube, along with many youth members of the society were present on this occasion.

All the guests were welcomed with badges, a Tilak, and a candle lighting ceremony and a welcome speech by BK Vidya. BK Roshni presented a dance performance in the praise of youth.

BK Kalpana gave the introduction of the Supreme Soul and said that since we are all children of God, we have unlimited powers within us. All that is needed is to awaken those powers with spirituality.

Many knowledge-giving activities were held with the youth participating wholeheartedly.  Godly gifts were given to all.

News in Hindi:

युवाओं प्रति कार्यक्रम का आयोजन – चलो चलें परिवर्तन पथ पर 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय खजुराहो  में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत “चलो चले परिवर्तन पथ पर” युवाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन ने अपने संबोधन में कहा कि ” विश्व में जब-जब परिवर्तन की आवश्यकता महसूस हुई तो वह युवा ही था जो धुरी  बनकर आगे आया वो युवा ही था जो लक्ष्मी बाई ,चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह के रूप में आगे आया और हमें सिखाया  कि अंग्रेजों के दांत कैसे खट्टे किए जाते हैं| वह युवा ही था जिसने छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप के रूप में आन – बान और शान से जीना कैसे होता है वो हमें सिखाया I”
उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी पंडित सुधीर शर्मा जी, खजुराहो यूथ आइकन गौरव सिंह बघेल , बुंदेलखंड बैंक मैनेजर विजय रजक, होटल साइना प्रभारी चाली राजा ,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र पाठक , एस आई एस कमांडो अखिलेश शुक्ला ,होटल श्रीराम टूरिज्म होम ओनर वैभव ताम्रकार, हेल्थ क्लब जिम ओनर सचिन पाठक ,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवि सोनी, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस टीकाराम पाल, युवा कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र यादव, दंगल सिंह, पुष्पेंद्र अवस्थी, अविनाश तिवारी , भाजपा मंडल महामंत्री विजय राज, दयाराम चौबे
सहित नगर के सभी युवा साथी उपस्थित रहे I
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों एवं युवा साथियों का बैज एवं तिलक के द्वारा स्वागत किया गया I स्वागत की श्रंखला में खजुराहो सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी विद्या बहन द्वारा शब्दों के माध्यम से सभी का स्वागत किया गया और और दीप प्रज्वलन कराया गया I तत्पश्चात युवाओं की महिमा से संबंधित कुमारी रोशनी द्वारा एक नृत्य किया गया I
ब्रह्माकुमारी कल्पना बहन ने परमात्मा का परिचय देते हुए कहा कि “हम सर्वोच्च सत्ता परमपिता परमात्मा की संतान है इसलिए हमारे अंदर भी अखुट शक्तियों का भंडार है I जरूरत है केवल उन शक्तियों को पहचानने की और वह शक्तियां आध्यात्मिक ज्ञान से जागृत होती है I”
इस कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक एक्टिविटीज भी कराई गई जिसमें युवा भाइयों ने भाग लिया I
कार्यक्रम के अंत में सभी भाइयों को ईश्वरीय सौगात एवं ईश्वरीय प्रसाद प्रदान किया गया I

Subscribe Newsletter