“Spiritual Knowledge, Key to Blissful Life” Workshop by Brahma Kumaris Neemuch

Neemuch ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris organized a spiritual workshop on blissful life at the Vikram Aditya Hall of the Ultratech cement plant in Khor.

Speaking on the occasion, BK Surendra Jain, Area Director of the Brahma Kumaris, displayed the contrast between religion and spirituality through a power point presentation. He shared a handful of tips on a happy life with the participants, and helped all experience peace through positive and powerful thoughts by means of a Rajayoga commentary.

Addressing the gathering on stress relief through an audio-visual display, Rajyogini BK Shruti said that every man is equipped with two choices: either to accept defeat or to strive to overcome the same. The person who accepts defeat lives in stress while the fellow who turns victorious accepts every challenge triumphantly. She added that it is essential to rise above materialism and strive towards spiritual excellence through Rajayoga Meditation, which is the highest and easiest method to feel all the energy of the Supreme and to turn one’s life sublime.

The program was launched with the welcome speech by Bijneswar Mohanty, Unit Head of Vikram Cement, followed by Malini Mohanty who briefed the gathering about the spiritual knowledge of the Brahma Kumaris.

Later Deepak Mohule, Chief of Mines, Vikram Cement, and other lady officers of the plant greeted all the guests from the Brahma Kumaris. Senior General Manager Sri Rajesh Jain played a key role in coordinating the program. All the senior officers of Ultra Tech Cement — including Sailendra Pandey, Chief of Thermal Power Plant; Abinash Choudhury, Finance and Commercial Head; and other senior Managers — participated in the program. At the end Sri Rucher Mehta, Chief of HRD, thanked all on behalf of Vikram Cement.

In Hindi:

“सुख, शांति, प्रेम व खुशी ये आत्मा की आंतरिक व अदृश्य अनुभूतियाँ हैं जिनकी प्राप्ति लिए प्रत्येक मनुष्य निरन्तर प्रयासरत है, किन्तु वह इनकी खोज बाहरी दुनिया में कर रहा है जबकि अन्तरमन में अज्ञान अंधकार छाया है तो आवश्यकता है सत्य आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग ध्यान के द्वारा आन्तरिक प्रकाश को उजागर करने की, तभी सच्ची सुख, शांति, प्रेम, आनन्द व खुशी मिल सकती है।” उपरोक्त सम्बोधन ब्रह्माकुमारी संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र जैन ने अल्ट्राटेक के खोर स्थित सीमेंट प्लांट के उच्चाधिकारियों के लिए आयोजित खुशहाल जीवन कार्यशाला को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । आपने पॉवर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से धर्म और आध्यात्म के महान अंतर को स्पष्ट किया । साथ ही अपने स्वरचित शेरो शायरी के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों को व्यवहारिक ज्ञान का संदेश दिया । आपने सभी उपस्थित उच्चाधिकारियों एवं उनके परिवारजन को तनाव मुक्ति के लिए अनेकानेक महत्वपूर्ण टिप्स दिये तथा सकारात्मक एवं सशक्त विचारों की कॉमेन्ट्री देकर मेडिटेशन की गहन अनुभूति भी करवाई । कार्यक्रम को तनाव मुक्ति विशेषज्ञा बी.के.श्रुति बहन ने आडियों विजुअल्स के द्वारा प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि प्रत्येक मनुष्य के पास हर परिस्थिति का सामना करने के लिए दो चॉईस रहती है या तो परिस्थिति से हार मान लेते अथवा उसपर जीत प्राप्त करने के लिए प्रयास करे । हार मानने वाला व्यक्ति जीवन से भी निराश रहता है जबकि परिस्थिति को पार करने वाला व्यक्ति हमेशा विजयी मुद्रा में हर बात का सामना कर सकता है । जरूरत है भौतिकता से उपर उठकर आध्यात्मिक प्रयासों की और राजयोग मेडिटेशन वो सर्वश्रेष्ठ एवं सहज विधि है जिससे सर्वशक्तिवान की सर्वशक्तियों को अपने साथ महसूस कर खुशहाल जीवन बना सकते हैं ।
कार्यक्रम की शुरूआत में विक्रम सीमेंट के यूनिट हेड श्री बिजनेश्वर मोहन्ती ने स्वागत भाषण दिया एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती मालिनी मोहन्ती ने ब्रह्माकुमारी संस्थान से सम्बन्धित आध्यात्मिक ज्ञान की रूपरेखा बताते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया । तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी संस्थान के सभी अतिथियों का स्वागत विक्रम सीमेंट के माइन्स प्रमुख श्री दीपक महुले व अन्य महिला पदाधिकारियों ने गुलदस्ते भेंट कर किया । कार्यक्रम के संयोजन में सीनियर जनरल मैनेजर श्री राजेश जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के यूनिट हेड श्री बिजनेश्वर मोहन्ती के साथ ही थर्मल पॉवर प्लांट के प्रमुख श्री शैलेन्द पाण्डे, फाईनेंस एंड कमर्शियल हेड श्री अविनाश चौधरी सहित अनेक सीनियर मैनेजर्स तथा अन्य उच्चाधिकारियों ने सपरिवार इस आध्यात्मिक कार्यशाला का लगातार ढाई घण्टे तक बहुत रूचि से लाभ लिया । अंत में आभार प्रदर्शन मानव संसाधन विकास के प्रमुख श्री रूचेर मेहता ने किया । मंच संचालन सुश्री स्वाति ने किया ।

Subscribe Newsletter