Special yoga program for the peace of departed souls in road accidents

Waraseoni ( Uttar Pradesh ):  The Brahma Kumaris center organized a special yoga program for the peace of departed souls in road accidents at Sadhna Bhawan Waraseoni.

It was organized in the holy memory of the souls who met untimely death in various road accidents all over the world.

Chief guest Pranay Srivastava paid humble tribute to all the deceased and said that this event is the initiative of Brahma Kumaris all over the world. They praised Brahma Kumaris by saying that they teach the lesson of world peace.

Shruti Paliwal expressed her views while paying tribute, and said that we have to wear helmets, learn a lesson from accidents, not drive at high speeds, and follow traffic rules.

BK Urvashi said that today the human mind is not concentrated; due to this lack of concentration, today’s human mind is stressed. Driving a vehicle under the influence of mobile and addiction, getting excited, driving at a high speed — all these things have to be avoided.

Rajyoga meditation is necessary for the concentration of the mind. One should include Rajyoga in one’s life; it is only then there will be happiness and peace in the world. BK Jayshree was present along with many other participants in the above program.

News In Hindi : 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वारासिवनी सेवा केंद्र द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में दिवंगत आत्माओं के शांति के लिए विशेष योग साधना भवन वारासिवनी में*

शाम 6:00 से 7:00 बजे तक किया 7:00 से  साधना भवन से शांति यात्रा निकालकर विश्व स्मृति दिवस का आयोजन स्थानीय जयस्तंभ चौक मैं  ब्रह्माकुमारीज  के तत्वधा्न में दीप ज्योति प्रज्वलित की गई सारे विश्व में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में असामायिक मृत्यु को प्राप्त हुए आत्माओं की पुण्य स्मृति में यह आयोजन ब्रह्माकुमारी उर्वशी दीदी एंव मुख्य अतिथि प्रणय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन सभी दिवंगत काे विनम्र श्रद्धांजलि दी और  कहा कि सारे विश्व में यह आयोजन ब्रह्माकुमारीज की पहल ने विश्व शांति का पाठ पढ़ाया ऐसा कहकर ब्रम्हाकुमारी की सराहना कि एवं

बहन श्रुति पालीवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम सभी सड़क दुर्घटनाओं से शिक्षा लेकर हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य करें| साथ ही तेज गति से वाहन न चलाएं यातायात नियमों का पालन करें |

बीके उर्वशी ने दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने उद्बोधन में कहा कि आज मनुष्य का मन एकाग्र नहीं है एकाग्रता की कमी के कारण आज का मानव तनावग्रस्त है| मोबाइल और  वयसनाे अधीन  होकर वाहन चलाना आवेश में आना तेज गति से वाहन चलाना इन सभी बातों से बचना है तो मन की एकाग्रता के लिए राजयोग मेडिटेशन जरूरी है राजयोग को अपने जीवन में शामिल करें तभी विश्व में सुख शांति आएगी  हर एक मनुष्य को समझना जरूरी है ऐसी सभी को समझाइश दी| कार्यक्रम में उपस्थित बी के जयश्री सहित ब्रम्हाकुमारी परिवार के सभी भाई बहनों की उपस्थिति रही |

Subscribe Newsletter