Society can be uplifted by adopting the education taught by Brahma Kumaris

Brahma Kumaris Kadma Teachers Day Celebration 

Kadma (Haryana): Brahma Kumaris of Kadma organized a program to honor teachers on the occasion of Teacher’s Day. BK Vasudha, Kadma-Jhojhu Kalan Regional in-charge, said that teacher builds the best society by enlightening children with sacrifice, tapasya and patience.

On the occasion of Teacher’s Day, and the birthday of former President Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, Dr. Harish Chandra, Registrar of Haryana Yoga Commission; BK Vasudha; Rajendra Kumar, Founder of Rural Development Board; Principal Harikishan Rana; and DSM School Director Arun Sangwan along with other teachers paid tribute to Dr. Sarvepalli Radhakrishnan and started the program by lighting the lamp.

BK Vasudha said that Dr. Radhakrishnan was a true philosopher, a hardworking and tireless person. In fact, his richness was his great personality; we should follow his footsteps and instill the best manners, moral and human values in our children; only then we can build the nation.

Rural Development Board Founder and President Rajendra Kumar said that we can change the direction and condition of the society by sacrifice, tapasya and selflessness, and it is possible only through spirituality.

The chief guest of the program Dr. Harish Chandra, Haryana Yoga Commission Registrar, while addressing the teachers said that a teacher is like a lamp who burns itself and illuminates others, so we should give practical knowledge to the children along with bookish knowledge. An ideal teacher will remain conscious with the work, truthful, with simplicity, cleanliness and honesty. He talked about uplifting the society by adopting the education given by the Brahma Kumaris, because at present there is a need for moral and spiritual human values and it is possible only through the education of Brahma Kumaris.

Sanjay Shastri, District President of Haryana School Teachers Association, said that teachers should develop these qualities in children through their conduct, diet and behavior, which will bring new light in the life of the children as well as in the society. On respecting the teachers by Brahma Kumaris, he said that the organization is working for human values all over the world, and when we imbibe these values in life, only then our honor and celebration of this day will be meaningful.

Principal Harikishan Rana and Manoj Sharma said that if we adopt spirituality along with our bookish knowledge, then our country “India” will again be called Vishwa Guru (world leader).

Arun Sangwan, Director of DSM School and BK Jyoti said that even today India’s supremacy in the whole world is due to its spiritual, human and moral qualities.

On the occasion, Sanjay Shastri Harikishan, Arun Sangwan, Jaiprakash, Pradeep Kumar, Sunil Kumar, Mandeep, Vikas Lamba, Rampal, Gunpal, Ramesh Dhillon, Ravinder, Manoj Sharma, Praveen Sangwan, Sandeep, Randhir, Vinod Sehrawat, etc., were honored and presented  mementos by the Brahma Kumaris.

News in Hindi:

कादमा (हरियाणा): शिक्षक दिवस पर ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र रामबास में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में कादमा-झोझू कलां क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि  अध्यापक त्याग, तपस्या और धैर्यता के साथ बच्चों को सुसंस्कारित कर श्रेष्ठ समाज का निर्माण करता है। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन  एवं शिक्षक दिवस पर हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश चंद्र, ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ,ग्रामीण विकास मंडल संस्थापक राजेंद्र कुमार, प्राचार्य हरिकिशन राणा, डीएसएम स्कूल के निदेशक अरुण सांगवान  के साथ अन्य शिक्षकों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को  श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने  कहा कि डॉ राधाकृष्णन एक सच्चे दार्शनिक, मेहनती, अथक थे। वास्तव में वह महान व्यक्तित्व के धनी थे हमें उनके पद चिन्हों पर चल अपने बच्चों में श्रेष्ठ संस्कार नैतिक व मानवीय मूल्य भरें तभी हम राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। ग्रामीण विकास मंडल संस्थापक एवं अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने कहा कि हम त्याग तपस्या और निस्वार्थ भाव से समाज की दिशा और दशा बदल सकते हैं यह अध्यात्म से ही संभव है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश चंद्र ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक वास्तव में उस दीपक की तरह है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है तो हमें बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी देना चाहिए। एक आदर्श शिक्षक अपने काम के प्रति सजग रहेगा इमानदार सच्चाई सफाई सादगी से भरपूर रहेगा। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा दी जाने वाली शिक्षा को जीवन में धारण कर समाज उत्थान करने की बात कही क्योंकि वर्तमान में नैतिक आध्यात्मिक वह मानवीय मूल्यों की आवश्यकता है जो ब्रह्माकुमारी  संस्था की शिक्षा से ही संभव है।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष संजय शास्त्री  ने कहा कि शिक्षक अपने आचरण आहार व्यवहार से बच्चों में उन गुणों का विकास करे जिससे बच्चों के जीवन के साथ साथ समाज में भी नई रोशनी आए। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा शिक्षकों का सम्मान करने पर कहा की है संस्था पूरे विश्व में मानवीय मूल्यों को लेकर के काम कर रही है जब यह मूल्य हम जीवन में धारण करेंगे तभी हमारा यह सम्मान और दिवस मनाना सार्थक होगा।
प्राचार्य हरिकिशन राणा व मनोज शर्मा ने कहा कि  हम अपनी किताबी ज्ञान के साथ-साथ अध्यात्म को और अपनाएं तो हमारा भारत देश पुनः विश्व गुरु कहला सकता है।
डीएसएम स्कूल के निदेशक अरुण सांगवान व ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा कि आज भी भारत देश का बोलबाला समूचे विश्व में उसके आध्यात्मिक मानवीय और नैतिक गुणों के कारण है। इस अवसर पर संस्था द्वारा  संजय शास्त्री हरिकिशन अरुण सांगवान,जयप्रकाश, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, मनदीप, विकास लांबा, रामपाल, गुणपाल, रमेश ढिल्लो, रविंदर, मनोज शर्मा प्रवीण सांगवान, संदीप , रणधीर, विनोद सहरावत,  आदि अध्यापकों  को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

 

 

Subscribe Newsletter