Social Wing Campaign ‘Happy Life, Healthy Society’ at Ambala Cantt

Ambala Cantt ( Haryana ): The campaign of social service wing of Brahma Kumaris was greeted in a grand way at Ambala Cantonment. Organised by the social service wing of Brahma Kumaris the campaign which is scheduled to run between Jammu to Mumbai from 28 April to 16 June 2019 with the message ‘Happy Life Healthy Society’ was greeted on its arrival at Rani Rukmini Devi Hall.

The campaign was greeted by Yashpal Das, Former district governor Rotary International, Bajinder Das, Chief of Rotary Club Ambala, Subash Banshal, Chairperson of Rotary Hospital Trust,Naresh Bharadwaj, Former Chief of Rotary club and Founder of Bharat Mata Yog Abhyas Kendra and other Rotarians and dignitaries of Ambala Cantonment.

During the campaign about eleven programmes were conducted at Rotary club Industrial area, Ambala, Rotary Cancer Research Hospital “Snehasparsha” Bharat Vikash Parishad, Ambala, Blind School, Ambala, Ambala Jail, Senior Citizen’s Felicitation Centre, Ambala Elder’s Forum and in various educational institutions in which about  twelve hundred students, Rotarians and eminent persons took part.

In Hindi:

समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत जम्मू से मुंबई 28 अप्रैल से 16 जून 2019 तक चलने वाले अभियान के अंबाला छावनी पहुंचने पर रानी रुक्मिणी देवी हाल में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में भ्राता यशपाल दास पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी इंटरनेशनल, भ्राता वजिंदर दास प्रधान रोटरी क्लब ऑफ अंबाला, भ्राता सुभाष बंसल अध्यक्ष रोटरी हॉस्पिटल ट्रस्ट, भ्राता नरेश भारद्वाज पूर्व प्रधान रोटरी क्लब एवं संस्थापक भारत माता योग अभ्यास केंद्र सहित अनेक रोटेरियन्स व समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने अभियान का सर्व नगर वासियों की ओर से स्वागत किया |
इस अभियान के अंतर्गत कुल 11 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे रोटरी क्लब ऑफ अंबाला, रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया अंबाला, रोटरी हॉस्पिटल की कर्करोग संबन्धित विशेष शाखा स्नेहस्पर्श, भारत विकास परिषद, अंध विद्यालय , अंबाला जेल, वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान केंद्र व एलडर्स फॉरम तथा तीन स्कूल व एक टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों सहित करीब 1200 आत्माए लाभान्वित हुई|

भ्राता यशपाल दास पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी इंटरनेशनल, भ्राता वजिंदर दास प्रधान रोटरी क्लब ऑफ अंबाला, भ्राता सुभाष बंसल अध्यक्ष रोटरी हॉस्पिटल ट्रस्ट, भ्राता नरेश भारद्वाज पूर्व प्रधान रोटरी क्लब एवं संस्थापक भारत माता योग अभ्यास केंद्र, भ्राता विनय मल्होत्रा भ्राता लखबीर सिंह जेल अधीक्षक, भ्राता हरजिन्दर सिंह चेयरमन गुरु नानक इंस्टीट्यूट मुलाना, भ्राता कमलेश गुप्ता प्रधान एल्डर्स फॉरम, भ्राता एस के शर्मा प्रधान भारत माता योग अभ्यास केंद्र, भ्राता प्रेम महेंद्रु प्रधान रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया अंबाला, भ्राता धर्मपाल गुलाटी प्रधान भारत विकास परिषद तथा इन सभी संस्थाओं के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य अभियान मे लाभान्वित हुए |

Subscribe Newsletter