Social Service Campaign “Happy Life and Healthy Society” Reaches Chandigarh

Chandigarh ( Punjab ): The Social Wing campaign of the Brahma Kumaris  “Happy Life and Healthy Society” passed through Chandigarh on its way from Jammu to Mumbai. This awareness drive stops at various places in each district like the Rotary and Lions Clubs, Jails, de-addiction centers, schools, handicapped and blind schools, old age homes and colleges to deliver its message.

After passing through Jammu, Pathankot, Amritsar, Jalandhar, Ludhiana and Patiala the campaign bus reached Chandigarh, the capital city of Punjab. It went to the Burail Jail and a child welfare home to give the message of a value-based life. In addition, a health camp was organized at sector 24, where doctors gave health tips and free medicines were distributed. The evening saw a function organized at Rajyoga Bhawan, sector 33A, to welcome the campaign team and felicitate them for their services.

BK Amir Chand, National Chairperson of the Social Service Wing of the Brahma Kumaris; Mr. Sarup Chand Singla, Former District Governor, Rotary Club Sangrur; BK Shailaja and BK Reena from Bhopal; and BK Meenakshi from Faridabad took the stage on this occasion. The Chief guest of the function was Ms. Harjinder Kaur, Chairperson, Chandigarh Commission of Protection of Child Rights; Mr. Anil Kumar Garg, Additional Commissioner, MC Chandigarh; Justice AN Jindal, Former Judge of Punjab and Haryana High Court, were also present.

BK Amir Chand said that the key to happiness lies in developing our inner powers by connecting to the Supreme Soul. Today happiness has been lost because the value system has been lost.

BK Shailja said that a society’s happiness quotient is the sum total of individual happiness. If people learn to live in their original nature of purity, peace and love then this society can become heavenly. She guided everyone in experiencing Rajyoga meditation.

The special guests appreciated the efforts and extended their co-operation. The evening also included song and dance performances.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी संस्था के समाज सेवा प्रभाग द्वारा हैप्पी लाइफ एण्ड हैल्दी सोसाइटी ( समाज सेवा अभियान ) 28 अप्रैल से जम्मू से शुरू किया गया । ब्रह्माकुमारी बहिनों और भाइयों का यह काफिला 50 दिन में जम्मू से मुम्बई तक का यह सफर तय करेगा । 7 राज्य एवं 7 राजधानियों के 50 बड़े शहरों से होते हुए ये भाई बहिनें लगभग 4400 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे । देश भर के विभिन्न सेवा केन्द्रों से ये भाई बहिनें ग्रुप बदल कर अपनी सेवा देंगे । ब्रह्माकुमारी बहिनों भाइयों का यह ग्रुप विभिन्न शहरों में समाज सेवी संस्थाओं रोटरी एवं लॉयन्स क्लब से जुड़े कार्यक्रमों में अपनी सेवाएं देगा । इसके अलावा जेल, नशा मुक्ति केन्द्र, विकलांग एवं अन्ध विद्यालय, वृद्धाश्रम, अनाथालय, स्कूल व कॉलेज जैसी संस्थाओं में भी प्रोग्राम किए जाएंगे ।

 यह अभियान दल जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जालन्धर, लुधियाना व पटियाला में सेवा देते हुए चण्डीगढ़ पहुँचा ।  इसके अलावा सैक्टर 24 में एक हैल्थ कैम्प भी लगाया गया जिसमें बहुत से अनुभवी डाक्टरों ने लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह दी और बहुत से लोगों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई ।

 चण्डीगढ़ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेवा अभियान और उसमें कार्यरत भाई बहिनों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।

मंच पर अभियान से जुड़े ब्रह्माकुमारीज़ के सोशल विंग के राष्ट्रीय चेयरपर्सन भ्राता अमीर चन्द, संगरूर से पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रोटरी कल्ब, डा0 सत्य पाल सिंगला, भोपाल से ब्रह्माकुमारी शैलजा व रीना बहिन, फरीदाबाद से मीनाक्षी बहिन, उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में Smt. Harjinder Kaur, Chairperson – Chandigarh Commission of Protection of Child Rights, Sh. Anil Kumar Garg – Additional Commissioner MC, Chandigarh, Justice Sh. A.N. Jindal – Former Judge, Pb & Hry High Court मौजूद रहे ।

जस्टिस ए एन जिन्दल जी और अनिल कुमार गर्ग जी ने ब्रह्माकुमारी बहिनों और संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के लिए सराहना की ।

भ्राता अमीर चन्द जी ने सुखी रहने के लिए अन्दरूनी शक्ति को जरूरी बताया और वह केवल परमात्मा से ही मिल सकती है | आज इन्सान कमजोर है क्योकि उसका वैल्यु सिस्टम कमजोर हो गया है और वह सच्चाई के रास्ते पर नहीं चल रहा है जिससे ही उसे ताकत मिलती

बी के शैलजा बहिन ने कहा कि समाज हम सबसे ही बनता है और हमारी अन्दर की ऊर्जा के आदान प्रदान से ही हमारे सम्बन्ध निर्मल होते हैं । जब आत्मा अपने मूल स्वरूप यानि पवित्रता प्रेम व शान्ति में रहती है तो स्वर्ग जैसे समाज का निर्माण होता है । बहिन शैलजा ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया ।

Subscribe Newsletter