Sitapur Brahma Kumaris Give Message of Peace and Harmony

Sitapur (Uttar Pradesh): The Brahma Kumaris of Sitapur held a divine conference on the occasion of the Mahashivaratri festival.  Many saints and Rajyogis from the pilgrimage sites of Varanasi and Mount Abu graced this event. Religious personalities of different faiths collected under the flag of the Supreme Soul and gave the message of World Peace and Harmony.

BK Surendra, Regional In-charge of Brahma Kumaris in Varanasi, said we should not waste the greatest gift of life that God has given us. Mahashivaratri is the reminder of the coming of God on earth for the welfare of humanity.  We should recognize the true nature of God and inherit His Divine qualities.  She held a deeply peaceful  Rajyoga session for the audience.

Jagadacharya Devendranand Saraswati of Naimisharanaya, Chief Guest,  said that there is a need to show the right direction to humanity.  The world is suffering due to a lack of values and spiritual knowledge.  In such circumstances, the work of Brahma Kumaris in trying to bring spiritual awareness is highly appreciable.

BK Ramnath, Chief Speaker and Senior Rajyogi from Mount Abu,  said that the Supreme Soul is the basis of all. Connecting with the Supreme fills us with Divine energy and qualities.

BK Dipendra,  Regional Coordinator of Brahma Kumaris from Varanasi,  while congratulating everyone on this auspicious occasion,  inspired them to shed their negative tendencies and make life divine.  He asked everyone to contribute to the making of a Golden Bharat.

BK Tapsoshi from Varanasi apprised the audience about the aim and objectives of this program.

BK Yogeshwari, In-charge of the local Brahma Kumaris,  while thanking everyone said that this is God’s work, and contributing to it is an opportunity to build a fortune for oneself.

Santoshdas Maharaj, Secretary of Chaurasi Kosi Parikrama, Shri Shri 108 Ramcharan Tyagi Maharaj of Pehla Aashram, Mahant Anjani Das, Vimal Mishra of Mullabhiri Aashram, Members of RSS, and many other saints were part of this program.

The flag of the Supreme Soul was unfurled at this program.  There was a candle-lighting ceremony as well.  The 51 Swamis of Naimish did a peace recital.

 सीतापुर:  नैमिशारण्य के साथ माउण्ट आबू और काषी जैसी तपोस्थली से आए हुए महान संतों, साधकों और राजयोगियों के पदार्पण से सीतापुर की धरनी धन्य हो उठी। महाषिवरात्रि के अवसर पर आयोजित दिव्य सम्मेलन में जहाॅं एक ओर विष्व षान्ति सद्भावना का उद्घोश हुआ वहीं विष्व पिता परमात्मा के एक ध्वज के नीचे सभी एकत्र हुए। यह दिव्य अवसर था ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा षहर के लालबाग पार्क में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस का।

कार्यक्रम में आर्षीवचन एवं प्रेरणाएं देते हुए काषी से पधारी हुई ब्रह्माकुमारीज़ की क्षेत्रीय निदेषिका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी ने कहा कि परमात्म प्रदत्त अनमोल मानव जीवन हमें व्यर्थ नहीं गॅवाना है। महाषिवरात्रि पर्व परमात्मा के दिव्य अवतरण का यादगार है जो कि मानव मात्र के कल्याणार्थ अवतरित होते हैं। वर्तमान समय परमात्मा सृश्टि पर अवतरित हो सृश्टि परिवर्तन का दिव्य कर्तव्य कर रहे हैं। हमें उस परमात्मा को यथार्थ में पहचानकर उनसे अपना दैवी स्वराज्य प्राप्त करना है। दीदी के द्वारा कराए गए गहन षांति अनुभूति सत्र से लोग गहन षांति और असीम आनंद में डूब गए।

 मुख्य अतिथि नैमिशारण्य के जगदाचार्य देवेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि आज अपने पथ से भटकती मानवता को सही दिषा प्रदान करने की जरूरत है। आध्यात्मिकता और मानवीय मूल्यों की कमी वष दुनिया दिग्भ्रमित है । ऐसे में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आध्यात्मिक चेतना जगाने के लिए वैष्विक रूप में किया जा रहा प्रयास अति सराहनीय है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माउण्ट आबू, राजस्थान से आए हुए वरिश्ठ राजयोगी एवं सुविख्यात वक्ता ब्र.कु. रामनाथ ने अपने सम्बोधन से कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं में नवीन ऊर्जा का संचार किया । परमात्मा षिव को सर्व का आराध्य बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका सानिध्य मानव को आंतरिक दिव्य ऊर्जा और मूल्यों से परिपूर्ण कर देता है।

काषी से आए हुए संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्र.कु. दीपेन्द्र ने महाषिवरात्रि की बधाई देते हुए श्रद्धालुओं से दुर्गुणों और दुव्र्यसनों से स्वयं को मुक्त कर दिव्य जीवन बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने उपस्थित संतों से स्वर्णिम विष्व की स्थापना में मिलकर कदम बढाने की अपील की।

उक्त अवसर पर काषी से आई हुई राजयोग प्रषिक्षिका ब्र.कु. तापोषी बहन ने आयोजक संस्था के साथकार्यक्रम के उद्देष्य पर प्रकाष डाला ।

ब्रह्माकुमारीज़ की स्थानीय प्रभारी एवं आयोजक ब्र.कु. योगेष्वरी दीदी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परमात्म कार्य है जिसमें सहभागी बनकर हमें पुण्य के भागी बन सकते हैं।

समारोह में चैरासी कोसी परिक्रमा के सचिव संतोशदास जी महाराज,पहला आश्रम, नैमिशारण्य के श्री श्री 108 रामचरन त्यागी जी महाराज, महंत अंजनी दास, मुल्लाभीरी आश्रम, श्री विमल मिश्र, धर्माचार्य, प्रांत प्रमुख, आर.एस.एस आदि ने एक मंच पर उपस्थित होकर आध्यात्मिक एकता और सद्भाव का संदेष दिया।

समारोह का अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ विधिवत उद्घाटन के साथ ही सभी ने     उपस्थित होकर षिव ध्वज फहराते हुए एक-दूसरे को महाषिवरात्रि की बधाई दी । कार्यक्रम में नैमिश के 51 दण्डी स्वामियों ने विष्व षांति हेतु षांति पाठ भी किया ।

 

Subscribe Newsletter