Seminar for Peace at ‘Sunnat Jamat Mosque,’ Salem

Salem (Tamil Nadu ): “All religions teach humanity to connect with each other. We all have forgotten ourselves, have forgotten the Father, have forgotten our Home, so we are scattered among ourselves.  For installing religious unity and peace in the world, it is necessary to stay in spiritual form. The Father of all souls is one, the Home is one; only by awakening this feeling, brotherhood will come,” BK Bhagwan of Mount Abu said while speaking at a seminar for peace at ‘Sunnat Jamat Mosque.’  Islamic religion guru M. Anwar Ali Baqvi said that at present the condition of the society and the world is changing rapidly.  In such a situation, it is the need of the hour to stop the rapid fall in moral values.  In such a situation, it is necessary that we increase our inner stability and powers.
Christian Father Austin said that all religions have to work together, only then mutual brotherhood will sustain. Piriswamy-Anand Trust said that the path of spirituality is necessary for social harmony and peace.  Only through this there will be harmony in the society.
 BK Maheshwari said that when we know ourselves, only then can we  know God.  There can be no positive change in life without the recognition of God. During this, a mutual workshop was also organized.
 In the end, Sister Aruni  gave gifts to everyone on the occasion of Christmas.
 Everyone concluded the program by offering silent prayers.
News in Hindi:

आत्मिक भाव में टिकने से आपसी भाईचारा आयेगा-भगवान भाई

सेलम (तामिलनाडू): सभी धर्म मानवता को  एक दूसरे को जोड़ना सिखाता है | हम सभी अपने आप को भूल गए है पिता परमात्मा को भूल गए है अपने घर को भूल गए है इसलिए आपस में बिखर गए है | आपसी एकता और विश्व में शांति हेतु देह के धर्म को भूल आत्मिक स्वरूप में टिकने कि आवश्यकता है | हम सब आत्माओ का पिता एक घर एक इस भावना को जाग्रत करने से ही भाईचारा आयेगा | विश्व एक परिवार है | उक्त उदगार माउंट आबू से ब्रह्माकुमारीज के बी के भगवान भाई ने कहा वे सुन्नत जमात मज्जिद में सर्व धर्म आपसी भाईचारा और शांति हेतु सेमिनार में बोल रहे थे |

इस्लाम धर्म गुरु एम.अनवर अली बक़वी ने कहा कि वर्तमान समय समाज और दुनिया की हालत तेजी से बदल रही है। ऐसे में तेजी से हो रहे मूल्यों की गिरावट को रोकना समय की मांग है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी आन्तरिक स्थिति को बढ़ायें।

ईसाई धर्म फादर-ऑस्टिन जी ने कहा कि हमे कोई भी कार्य मिलकर करना है तब आपसी भाईचारा बना रहेगा |

पीरिस्वामी-आनंद ट्रस्ट  जी ने कहा कि सामाजिक सदभाव और शांति के लिए आध्यात्मिकता का मार्ग जरूरी है। इससे ही समाज में समरसता आयेगी।

बी के महेश्वरी बहनजी  ने कहा कि जब हम अपने आप को जानेंगे तभी परमात्मा को पहचानेंगे। बिना परमात्मा के पहचान के जीवन में सकारात्मक बदलाव नहीं आ सकता है।

इस दौरान आपसी वर्कशाप का भी आयोजन किया |

अंत में सिस्टर अरुणी ने क्रिश्मस निमित सभी को गिफ्ट भी दिया |

अंत में सभी ने मौन प्रेअर कर कार्यक्रम का समापन किया |

Subscribe Newsletter