Self-Reliant Farmer campaign for natural and yogic farming

Rajkot ( Gujarat ): In the Rajkot subzone, the “Self-reliant Farmer” campaign is being undertaken in the villages of different tehsils (townships) for the past one month.

The farmers’ campaign was organized to create awareness towards natural and yogic farming in 40 villages (Kherdi, Sudamda, Lilapur, Raj Samdiala, Khamatta, Khilori, etc.).

Brahma Kumaris received and set up a free stall in the agriculture fair organized by the Agritech Company at Shastri Maidan, where about 5,000 farmers took advantage of this exhibition.

This campaign was also introduced to Rajkot-Agriculture University where BK sisters showed awareness towards natural farming in a two-day training of nearby farmers.

News in Hindi:

राजकोट सबझोन में पिछले 1 माह से विभिन्न तहसील के गांव में चल रहा है आत्मनिर्भर किसान अभियान

प्राकृतिक, सजीव, योगी खेती के प्रति जागृत करने अर्थ आयोजित किसान अभियान को राजकोट सबजोन में मिली सफलता। कृषि यूनिवर्सिटी में पी पहुंचा यह अभियान…

प्रतिदिन रात को राजयोगी भाई – बहने   पहुंचते हैं अलग-अलग ग्राम्य संस्कृति में।
जहां भी कदम रखते उस गांव के सरपंच, आगेवान एवं अन्य सभी का उत्साह सचमुच ऐसा लगता जैसे वो हमारी राह देख रहे हैं।

कई जगह मालूम चला कि ऑर्गेनिक खेती करने वाले कई किसान है जो कहते हैं कि सचमुच आपका प्रयास सराहनीय है अभी तक लगभग ४०  गांव ( खेरड़ी, सुदामदा, लीलापुर, राज समदियाला, खामत्ता, खिलोरी आदि आदि…. ) कवर कर लिए हैं साथ ही राजकोट के मध्य स्थान शास्त्री मैदान में एग्रीटेक कंपनी की ओर से आयोजित कृषि मेले में भी ब्रम्हाकुमारी को फ्री में स्टोल मिला जहां यह प्रदर्शनी लगाई करीब 5000 किसानों ने लाभ लिया।

राजकोट –  कृषि यूनिवर्सिटी में भी पहुंचा यह अभियान जहां आसपास के किसानों की दो दिवसीय ट्रेनिंग में ब्रम्हाकुमारी बहनों ने प्राकृतिक खेती प्रति जागृति दिखाएं।
राजकोट के प्रिंट मीडिया ने भी इस अभियान की खबरें प्रकाशित की।

Subscribe Newsletter