Seeds of True Happiness, Peace

Alirajpur (Madhya Pradesh): “Every individual wants happiness and peace in life, for which s/he follows several rituals and offers prayers with devotion. However, consistent inner peace eludes people. As people do not know the true identity of the Self and God, they remain restless and worried. In the absence of true knowledge, anxiety, worries and fear afflict people. Knowledge and truthfulness bring happiness, peace and fearlessness. Spirituality can show the way to progress in life. It is a means to realise the truth and to recognise our weaknesses. Spirituality takes people to their destination in life,” said BK Narayan, State Coordinator of the Religious Wing of Indore zone.
Addressing a gathering to mark the hoisting of the Shiv Jayanti flag, he said truthfulness is basic to all virtues and empowerment in human beings.
“We experience life on the basis of the quality of our thoughts. At present, all our thoughts are centred around our body, relations, materials and the mundane world. Such thoughts often weaken our mind and body, increasing our stress and anxiety levels,” he said.
“If we think that we are powerful as a soul, such a thought itself will strengthen us and give us happiness and peace in life,” he said while conducting a deep meditation of peace and tranquility by candlelight. Everyone held a candle in their hands and focused on it for three minutes to experience mental peace.
BK Madhuri said very often we do certain things which are not necessary at all. We must do things that are absolutely relevant and necessary to attain peace and happiness.
“Today we are busy creating meaningless, wasteful thoughts thereby becoming increasingly stressful. If we create positive thoughts in life, we will become powerful,” she added.

Higher Secondary School principal Jitendra Tanwar regaled the  audience with his soulful numbers.

In Hindi:

अलीराजपुर , प्रत्येक मानव जीवन में सुख शांति की प्राप्ति करना चाहता है उसके लिए साधना, भक्ति , उपासना करता है फिर भी आंतरिक शांति की प्राप्ति सदा काल अनुभव नहीं कर पाता कारण कि स्वयं का सत्य और परमात्मा का सत्य परिचय ना होने के कारण उसका मन भटकता रहता है | सत्य के अभाव में मन में चिंता, भय, बेचैनी लगी रहती है । जबकि सत्य का साथ व ज्ञान होने से जीवन में शांति, खुशी , निर्भयता, निश्चिंता , मधुरता आने लगती है । आध्यात्मिकता ही व्यक्ति को सच्ची राह दिखा सकती है। आध्यात्मिकता का अर्थ है अपने अंदर की ओर झांकना उस सत्य का अनुभव करना अपनी कमियों की महसूसता करना। आध्यात्मिकता व्यक्ति को जीवन की ऊंचाइयों की ओर ले जाता है। यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाव के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने शहर के मध्य शिव ध्वजारोहण के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि बताया कि सत्यता , गुण व शक्तियों का बीज है जैसे विचार की क्वालिटी होगी वैसे जीवन में अनुभूति रूपी फल की प्राप्ति होगी। आज विचारों में देह , देह कि दुनिया, देह के पदार्थ व संबंधों के विचार चलते रहते हैं इसके कारण मन चंचल शक्तिहीन बनता जा रहा है। जिससे तनाव चिंता बढ़ती जा रही है । अगर हम अपने को सत्य चिंतन दें कि मैं एक शक्तिशाली आत्मा हु । तो यह चिंतन जीवन में सुख शांति का अनुभव कराएगा। आपने गहन शांति के लिए केंडल मेडिटेशन द्वारा सभी को शांति और खुशी का अनुभव कराया । सभी ने अपने हाथों में मोमबत्ती को सामने रख 3 मिनट ज्योती के ऊपर मन को एकाग्र कर के जीवन में सच्चे सुख शांति का अनुभव किया। कार्यकम में ब्रम्हाकुमारी माधुरी बहन ने कहा कि सुख शांति के लिए कुछ चीजों को जो जरूरी नहीं है वह नही करो जो आवश्यक है उन्हें एक्सेप्ट करो और नेगेटिव विचारों को कैंसिल करो तो जीवन सुख शांति से भरपूर बन जाएगा आज हम अपने जीवन में कई अनावश्यक निरर्थक विचार करने से जीवन भारी होता जा रहा है अगर हम प्रत्येक दिन अच्छे विचार करें सकारात्मक विचार करें तो जीवन शक्तिशाली होने लगेगा। श्री अरविंद गहलोत ने कहा राजयोग ही जीवन में सुख शांति की अनुभूति करा सकता है। राजयोग के माध्यम से सत्यता व परमात्मा की उपस्थिति का एहसास होता है, राजयोग द्वारा असाध्य रोग व मानसिक रोगों से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र तवर ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया।

Subscribe Newsletter