Secrets of Karma explained to prisoners in Muktsar District jail

Muktsar (Punjab ): BK Bhagwan who came from Mount Abu, explained Secret of Karma to prisoners in Muktsar District jail  and said that the thoughts are generated in our mind before they are in action.  It is in our thoughts, that there is a feeling of love for someone, there is a feeling of hatred for someone.  If we want good behavior from a person and want to change him,  think good towards him.  If you have hatred towards someone, then that person will also think badly of you and will hate you.  He who gives pain to others never gets happiness and he who gives happiness to others always gets happiness.  He told the prisoners that the past should be forgotten and we have think in the future.  All human beings are children of God and have come to the world to do their duty.  Therefore every person should think that I have been born in the world to do good deeds and not to do bad deeds.  So we should always do good deeds.

Jail Assistant Superintendent Tarsem Singh told the prisoners in his speech that we become what we think.  Therefore, we should always think good and give up bad habits.

BK Pinky  of the local Brahma Kumaris center said that if one applies the above mentioned things in life, then surely one will give up bad habits and start thinking good on their own and after getting released from jail, you will lead the life of a good citizen.

Poonam Chhabra requested the prisoners to,  change their bad habits and, take a pledge not to come again to such a place.

Some prisoners also sang hymns and made the atmosphere devotional.

News in Hindi:

मुक्तसर (पंजाब)—जिला  कारागृह  में बंदिस्त कैदियों को पढ़ाया कर्मो की गुह्य गति  का पाठ

माउंट आबू से आये हुए भगवान् भाई ने कहा कि हमारे मन में पैदा होने वाले विचार कर्म से पहले आते हैं। यह हमारे विचार ही तो हैं कि किसी के लिए प्यार की भावना होती है, किसी के लिए नफरत की भावना होती है। यदि आप किसी व्यक्ति से अच्छा व्यवहार चाहते हैं और उसे बदलना चाहते हैं, तो उसे दुआएं दो उसके प्रति अच्छा सोचें, तो वह भी आपको दुआ देगा। यदि आपके अन्दर किसी के प्रति नफरत है और आप उसके प्रति बुरा चाहते हैं तो वह आदमी भी आपके बारे में बुरा सोचेगा तथा आपसे नफरत करेगा। जो दूसरों को दुख देता है उसे कभी सुख नही मिलता तथा जो दुसरों को सुख देता है उसे सदैव सुख मिलता है। उन्होंने बन्दियों को बताया कि बीती बात को भुला देना चाहिए तथा आगे की सोचनी चाहिए कि हे परमात्मा मेरे से कोई बुरा कार्य हो। गलती करने वाले से माफ  करने वाला बडा होता है। बदला लेने वाला दूसरों को दुख देने से पहले अपने आप को दुख देता है। सभी इंसान ईश्वर की संतान है तथा सभी एक महान आत्मा है, सभी संसार में अपनाअपना कर्तव्य करने के लिए आते हैं। अत: प्रत्येक व्यक्ति को यही सोचना चाहिए कि मुझे अच्छे कर्म करने के लिए संसार में जन्म लिया है, कि बुरे कर्म करने के लिए। अत: हमें सदैव अच्छे कर्म करने चाहिए। उन्होंने   ने बताया कि मनुष्य ने विषय वासनाओं की चादर ओढ़ी हुई है जो भगवान से वेमुख कर देती है।

जेल सहायक अधीक्षिकतरसेम सिंह जी ने अपने सम्बोधन में बन्दियों को बताया कि आप जैसा सोचोगे वैसा ही बन जाओगे। अत: हमें सदैव अच्छा सोचना चाहिए तथा बुरी आदत को छोड़ देना चाहिए।

स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र कि बी के पिंकी बहन ने कहा की  बताई बातों को अपने जीवन में प्रयोग करोगे तो अवश्य ही आप बुरी आदतों को छोड दोगे तथा अपने आप अच्छा सोचने लगेंगे और जेल से छुटने के बाद अच्छे नागरिक की तरह जीवन यापन करेंगे।

पूनम छाबड़ा जी ने कहा की आप का परिवार आप के कारण परेशान  होता है आप अपने बुरे संस्कारो को परिवर्तन कर यहा से जाना ऐसे स्थान पर दुबारा आने का संकल्प लेना।

अंत में भगवान भाई ने सभी को कमेंट्री कर मेडिटेशन कराया  कुछ बंदियोने भजन भी गाये और वातावरण को भक्तिमय बनाया सभी अपने दुःख दर्द को भूल भक्तिमय हो गए।

 

Subscribe Newsletter