“Science and Spirituality” – Sparc Wing program in Patna

Kankarbagh Patna ( Bihar ): A program was held by Sparc wing of Brahma Kumaris and Brahma Kumaris Kankarbagh Patna on the topic “Science and Spirituality”.

The keynote speaker of the program was Dr. Sushil Chandra, a scientist and Additional Director of D.R. D.O. who gave many lectures on Biomedical Engineering, Bio Medical Technology and Digester Management in IITs and Medical Colleges.

Everyone benefited by listening to the research done by Dr. Sushil Chandra and its results. He said in his statement that the lesser the blink of a person’s eye, the more powerful he is and the less negative thoughts go inside him.

This program is was well conducted by Brahma Kumari Sangeeta,  incharge of Patna Kankarbagh and Brahma Kumaris Anupama. Many eminent people of Patna participated in this program and took benefit.T he stage program was conducted by Dr. Kriti Parashar.

Brahma Kumaris is an International spiritual and moral educational university, which is always striving to strengthen spiritual, moral and human values in human life for the last 8 decades, through its 21 wings in more than 140 countries all over the world by offering its services.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक अंतराष्ट्रीयआध्यात्मिक एवं नैतिक शिक्षण संस्थान है , जो विगत 8 दशकों से मानव जीवन में अध्यात्मिक नैतिक एवं मानवीय मूल् य को मजबूत बनाने में में सदा प्रयत्नशील है जो अपने 21 विंग्स के द्वारा पूरे विश्व के 140 देशों से भी ज्यादा देशों में अपनी सेवाएं दे रही है।
जिसका एक विंग स्पार्क बिंग भी है।ब्रह्माकुमारीज के स्पार्क बिंग के द्वारा एक कार्यक्रम “साइंस एंड स्पिरिचुअलिटी” विषय पर किया गया।
जिसके मुख्य वक्ता डॉ सुशील चंद्रा जी है । वह एक वैज्ञानिक एवं अपर निदेशक डी.आर. डी.ओ. के हैं ।
तथा इन्होंने आई.आई.टी और मेडिकल कॉलेज में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग बायो मेडिकल टेक्नोलॉजी तथा डाइजेस्टर मैनेजमेंट पर बहुत सारे व्याख्यान दिए हैं।
तथा कॉग्निटिव न्यूरोसाइंस के ऊपर बहुत सारे प्रोजेक्ट्स किए हैं।
यह हमारे लिए एक शुभ अवसर है कि हम सब डॉक्टर सुशील चंद्रा के द्वारा किए गए रिसर्च और उसके परिणाम को खुद उनके द्वारा सुनकर हम सभी लाभान्वित हुए। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जो व्यक्ति की आंख की पलक जितना कम झपकती उतना अधिक पावरफुल होता है और उसके अंदर उतना कम नेगेटिव संकल्प चलते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कंकड़बाग पटना के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम ब्रह्मा कुमारी संगीता दीदी जो पटना कंकड़बाग की संचालिका के द्वारा शुभ संकल्पित है। इस कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालित करने का काम ब्रह्मा कुमारीज अनूपमा दीदी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पटना के अनेक प्रबुद्ध जनों ने भाग लेकर अपने को लाभान्वित किया। मंच संचालन डॉ कृति पराशर ने किया । डॉक्टर सुशील चंद्रा जी का परिचय एवं ईश्वरीय विश्व विद्यालय का भी परिचय विस्तार रूप में सभी को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार में कार्यरत अकाउंट ऑफिसर दैवी भ्राता वेद प्रकाश जी भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को फूल और गुलदस्ता से ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन ने स्वागत किया।

Subscribe Newsletter