Sadabad Brahma Kumaris Launch Initiatives To Promote Organic Yogic Farming

Agra( Uttar Pradesh): The Brahma Kumaris of Sadabad in Hathras District of Uttar Pradesh,  held a meeting to encourage Organic Yogic Farming and making farmers self reliant.  This initiative was taken by the Rural Development Wing of RERF in collaboration with Brahma Kumaris in the region.

BK Rajendra,  Active member of Rural Development Wing from Palwal said that this campaign is to make the farmers aware and self reliant, as Bharat is predominantly an agricultural nation.

BK Bhavna, Incharge of Brahma Kumaris in Sadabad and Zonal Coordinator of Rural Development Wing, said that all of us will go door to door to make farmers aware about Organic Yogic Farming.  Many campaigns for farmers empowerment are being held by the the Brahma Kumaris all over the country.  In Agra Zone, this initiative will start on 17th April 2022 and cover Sadabad, Hathras, Aligarh, Khurja, Tundra, Vair, Aol, Shamsabad and Bharatpur areas.

BK Kavita, Joint Incharge of Agra Zone of Brahma Kumaris,  said that today many chemical pesticides and fertilizers are used in farming. This makes the food impure and leads to many diseases. In Organic Farming,  only cow dung is used as manure.  We need to revive this.

BK Sheela, Incharge of Agra Zone of Brahma Kumaris,  also expressed her good wishes for this initiative.  BK Manjari coordinated this program.  BK Satya Prakash from Dhaulpur, BK Neelam from Khurja, BK Vijay from Tundla, BK Lakshmi from Shamsabad, BK Vibhor and BK Shambho along with many other teacher Brahma Kumaris sisters attended this program.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज के क्षेत्रीय कार्यालय कमला नगर, आगरा में संस्था के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा किसानो को सशक्त बनाने एवं शाश्वत यौगिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
पलवल से आए ग्राम विकास प्रभाग के एक्टिव मेंबर ब्रह्माकुमार राजेंद्र भाई जी ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है जिसके लिए किसानो को जागृत करने एवं सशक्त बनाने के लिए एक अभियान निकाला जाएगा।
ग्राम विकास प्रभाग की आगरा जोनल कॉर्डिनेटर एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका सादाबाद प्रभारी ब्रह्माकुमारी भावना बहिन जी ने बताया कि हम सभी मिलकर  गाँव गाँव जाकर किसानो को शाश्वत यौगिक खेती करने का  बढ़ावा देंगे।   वैसे तो पूरे भारतवर्ष मे ब्रह्माकुमारीज द्वारा अनेको किसान सशक्तिकरण अभियान निकाले जा रहे है। आगरा क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इस अभियान का शुभारंभ 17अप्रैल से  अनेको गाँवो और शहरो  मे सादाबाद, हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा, टूंडला, वैर, ओल, समशाबाद,भरतपुर आदि अनेको स्थानो पर किसानो को सशक्त होने के कार्यक्रम चलेंगे।
आगरा जोनल सह प्रभारी,भरतपुर जनपद प्रभारी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी ने कहा वर्तमान समय खेती मे अनेकानेक कीटनाशक दवाइयां एवं रासायनिक खादों के प्रयोग से अन्न दूषित हो जाता है जिस कारण अनेकानेक बीमारियां उत्पन्न हो रही है। प्राचीन खेती यौगिक खेती होती थी ।फसल मे गोबर की खाद एवं गोमूत्र का प्रयोग किया जाता था। अभी पुनः ऐसी खेती की आवश्कता है। इसी उदेश्य हेतु यह अभियान निकाला जायगा।
आगरा जोनल प्रभारी ब्रह्माकुमारी शीला दीदी जी की अध्यक्षता मे यह कार्यक्रम हुआ ,जिन्होने अपनी शुभकामनाए दी।
मंच संचालन ब्रह्माकुमारी मंजरी दीदी ने किया।

कार्यक्रम मे धौलपुर से ब्रह्माकुमार सत्यप्रकाश भाई जी, खुर्जा से बी. के. नीलम बहिन जी, टूंडला से बी. के. विजय बहिन, शमशाबाद से बी.के. लक्ष्मी बहिन जी,विभोर भाई, बी. के. शंभू भाई जी आदि अनेक बी. के. टीचर बहिने एवं भाई उपस्थित रहे।

 

Subscribe Newsletter