“Role of Youth in Nation Building” Program in Gwalior

Gwalior ( Madhya Pradesh ): Celebrating National Youth Day, the IPS Group of College, Gwalior, arranged a program on the “Role of Youth in Nation Building.”

Motivational trainer BK Prahalad from the Brahma Kumaris attended the program as Chief Guest with Dr. Arun Kumar Tyagi, Director; P K Ghosh, Chief Administrative Officer; Dr. Atul Kaushik, Principal, IPS College of Pharmacy; Dr. P S Chouhan, Principal of IPS Technology and Management; Dr. Rama Tyagi, Principal of Institute of Professional Studies; Anupam Agarwal, Coordinator, and others who shared the dais.

Addressing the youth as chief Speaker, BK Prahalad mentioned that it was Swami Vivekananda’s address in the world religious summit in Chicago that created a new world vision about India and its rich cultural heritage. Empowered youth of our country can do everything, provided they receive  the right guidance to flow their energy through strong will power, positive outlook, and elevated thoughts to achieve their goal, thereby building a great nation, and join the force to turn India into a World leader.

Speaking on mind power, BK Prahalad said that, our youth can empower themselves, if they remain with good associations and study good literature, live free from addiction, guided with a sense of favour for the country and world welfare, respect women, proceed towards the goal with concentration, ignore fault in others and cherish the feeling to pursue all, become free from jealousy, hate contemplating anger and fear, and make time for self-thinking and self-progress.

Interacting with students, BK Prahalad answered their issues and, explaining the benefits of Meditation in routine life, helped them experience deep silence through Rajayoga Meditation.

News In Hindi:

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में IPS Group of College Gwalior में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारीज की ओर से मोटिवेशनल ट्रेनर बी. के. प्रहलाद भाई को आमंत्रित किया गया| कार्यक्रम में ), डॉ. अरुण कुमार त्यागी (Director, IPS Group of College), श्री पी. के. घोष (Chief Administrative Officer, IPS Group of College), डॉ. अतुल कौशिक (Principal, IPS College of Pharmacy) डॉ. पी.एस. चौहान (Principal of IPS Technology and Management), डॉ. रमा त्यागी (Principal of Institute of Professional Study), अनुपमा अग्रवाल (Coordinator) आदि उपस्थित थे|

बी. के. प्रहलाद भाई ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार अपनी युवावस्था में स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो धर्म सम्मलेन में भारत का प्रतिनिधित्व किया और सम्पूर्ण विश्व में भारत देश के प्रति एक नया द्रष्टिकोण पैदा किया| उनके प्रति उस हॉल की ताली की गढ़गढ़ाहटों की आवाज को हम सभी आज भी महसूस कर सकते हैं| तो ऊर्जा से भरे हुए हमारे युवा क्या कुछ नहीं कर सकते बस आवश्यकता है दृढ़ इच्छाशक्ति, सकारात्मक द्रष्टिकोण और श्रेष्ठ चिंतन के साथ अपनी ऊर्जा को सही दिशा में प्रवाहित करने की और अपने लक्ष्य और ध्येय को सार्थक करने के साथ-साथ एक श्रेष्ठ राष्ट्र व भारत को विश्वगुरु बनाने के कार्य में स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित करने की|

उन्होंने माइंड पॉवर पर संबोधित करते हुए बताया कि आज हम जो भी हैं जैसे भी हैं वह अपनी सोच का परिणाम हैं| और अपने भविष्य में हम स्वयं को कहाँ देखना चाहते हैं यह हमारी वर्तमान सोच, लक्ष्य के प्रति एकाग्रता और सकारात्मक चिन्तन पर निर्भर करता है|

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक युवा कैसे सशक्त युवा बन सकता है –

· सशक्त युवा सदैव अच्छे संग में रहेगा एवं अच्छे साहित्य का अध्यन करेगा |

· सशक्त युवा हमेशा व्यसनों से दूर रहेगा |

· उसके अन्दर देश हित एवं विश्व कल्याण की भावना होगी|

· वह सदैव नारियों का सम्मान करेगा |

· वह एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहेगा |

· वह दूसरों की कमी कमजोरी को न देखते हुए सभी को आगे बढ़ाने की भावना अपने ह्रदय में रखेगा |

· वह ईर्ष्या, घ्रणा, क्रोध, परचिन्तन एवं भय से मुक्त होगा |

· वह प्रतिदिन स्व-चिंतन एवं स्व-उन्नति के लिए समय निकालेगा |

उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन सेशन में स्टूडेंट के सवालों के उत्तर दिए और साथ ही उनकी समस्याओं का भी समाधान किया|

अंत में उन्होंने मैडिटेशन के महत्व को समझाते हुए कहा कि हम सभी को अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से मैडिटेशन के लिए कुछ समय सुनिश्चित करना चाहिए और जहाँ तक संभव हो अपने विचारों पर अटेंशन देते हुए जीवन के नकारात्मक पहलुओं को ना देखते हुए जीवन में सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए| और सभी को राजयोग मैडिटेशन की गहन अनुभूति भी करायी|

Subscribe Newsletter