“Road Safety Through Raja Yoga” Three-Day Program by Brahma Kumaris, Meerut

Meerut ( Uttar Pradesh ): The chief causes responsible for road accidents in our country can be attributed to our attitude in obeying road rules. According to a government report, more than 1.5 lakh (150,000) people die each year in road accidents while, according to the World Health Organisation, the figure is above 3 lakhs (300,000).

Addressing a three-day training session on the topic ”Road Safety through Rajyoga” at Prabhu Milan Bhawan, Brahma Kumaris Meerut, BK Suresh Sharma, Co-ordinator of the Transport wing of the Rajayoga Education and  Research Foundation of the Brahma Kumaris, Mount Abu, said that Rajayoga is a scientific method which brings about a positive change in the human mind.  Briefing on the purpose of this training programme, BK Suresh shared that people who regularly practice Rajyoga are included in a research programme to be conducted at various places, including Meerut.  A successful pilot project launched in Poona increased our expectations that in the future, the death toll in road accidents can be minimised. Participants in this research programme will be provided with a specially designed audio commentary along with other input.  He encouraged more people to enroll in the research so that the programme can be launched simultaneously in various places.

Coordinating the programme, Bk Sunita, Centre-in-Charge of Prabhu Milan Bhawan, said that mismanagement of traffic, bad road conditions, disobedience to existing road regulations, lack of concentration while driving, and psychological stress causes lakhs (hundreds of thousands) of accidents in which one third lose their lives. Therefore, the research programme by the Transport Wing will find a solution to this colossal problem inflicting our society. In the future, various awareness programs will be organised at public places, schools and colleges, and organisations associated with transport activities.

BK Manju from Noida, BK Manisha and BK Asha also shared their views while Rajayoga teachers from Murad Nagar, Modi Nagar, Muradabad and other nearby towns along with hundreds of participants joined this training programme.

News in Hindi :

सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए राजयोग मेडीटेशन के प्रभाव पर रिसर्च है महत्वपूर्णः बी.के. सुरेश

मेरठः हमारे देश में सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण यातायात सुरक्षा नियमों की पालना के लिए प्रतिबद्धता का अभाव है। हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक डेढ लाख से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का शिकार होते हैं, परन्तु विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक तो भारत में हर साल लगभग ३ लाख लोग मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। ब्रह्माकुमारीज़, प्रभु मिलन भवन, मेरठ के सभागार में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में राजयोग एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के यातायात एवं परिवहन प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बी.के. सुरेश शर्मा ने सभा में उपस्थित सैंकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ के प्रभु मिलन भवन में राजयोग द्वारा सड़क सुरक्षा विषय के अन्तर्गत आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम में मेरठ, मुरादनगर, मोदीनगर, मुरादाबाद एवं आसपास के अनेक शहरों से पधारी राजयोग शिक्षिकाओं सहित उपस्थित सैंकड़ों प्रशिक्षुओं को बताया कि राजयोग एक वैज्ञानिक पद्धति है जिसका मानव मन पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। राजयोग के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करने के लिए एक रिसर्च चल रही है, उसे मेरठ व आसपास के क्षेत्रों में शुरू करने के उद्देश्य से ही इस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। राजयोग का नियमित अभ्यास करने वालों को इस रिसर्च के कार्य में शामिल किया जा रहा है और इस रिसर्च को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आवश्यक शोध सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि पुना में किये गये पायलट प्रोजेक्ट के अध्ययन से बहुत ही सकारात्मक परिणामों के संकेत मिले हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में सड़क पर मानव-जीवन गंवाने वालों की संख्या में कमी के लिए यह रिसर्च निश्चित रूप से बहुत ही कारगर सिद्ध होगी। इस रिसर्च में शामिल प्रतिभागियों को विचारों की एकाग्रता में मदद के लिए विशेष रूप से तैयार ऑडियो कमेण्टरी उपलब्ध करायी जायेगी। इस रिसर्च में प्रयोग किये जाने वाले अन्य आवश्यक बातों की जानकारी भी सभी प्रशिक्षुओं को देते हुए ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर इस रिसर्च का काम करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सेवाकेन्द्र प्रभारी और कार्यक्रम की संयोजिका बी.के. सुनिता ने कहा कि हमारे देश का हर नागरिक देश की अमूल्य धरोहर है लेकिन यातायात व्यवस्था का कुप्रंबधन, सड़कों की खराब हालत, यातायात नियमों का पालन न करने, वाहन चलाते समय एकाग्रता की कमी तथा तनावग्रस्त मनोस्थिति के कारण लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं तथा उनमें से एक तिहाई मृत्यु का भी शिकार हो जाते हैं। इस परिदृश्य को बदलने के लिए हमारा यातायात एवं परिवहन प्रभाग समाज में व्याप्त इस गंभीर समस्या के समाधान की दिशा में एक प्रयास इस रिसर्च के माध्यम से कर रहा है। विश्व के कई अन्य देशों में जन-जागृति का यह कार्य ब्रह्माकुमारी संस्था के सहयोग से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से मानव जीवन रक्षा के विचार के आधार पर निकट भविष्य में ट्रासपोर्ट कार्य करने वाली संस्थाओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों में तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जन-जागृति लाने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। नोएडा से पधारी बी.के. मन्जु ने कहा कि जन-जागृति लाने के लिए समाज में हर व्यक्ति को सहयोग करने की जरूरत है तभी ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सकेगी। इस अवसर पर बी.के. मनीषा व बी. के. आशा ने भी अपने विचार रखे।

Subscribe Newsletter