Road safety program by Brahma Kumaris Charoda

Charoda ( Chhattisgarh ): A Road Safety campaign program was organized by Brahma Kumaris Charoda. The honorable guests who came to the program were welcomed wholeheartedly by the Brahma Kumaris sisters with a tilak, a badge, and a bouquet.

Mahendra Pandey, RPF (Railway Protection Force) station in-charge, on the occasion said that the main reason for road accident is intoxication. We should inculcate the right values in children from a young age. He told the drivers that if we consider ourselves to be drivers, then the journey will be successful and safe.

BK Aditi, Senior Rajyoga teacher, Raipur, in her speech said that out of 20 wings of the Brahma Kumaris, this road safety campaign program has been organized and offered by the Transport and Travel Wing on the occasion of ‘Amrit Mahotsav’ of 75 years of independence, all over India. The subject is: life is a journey and, in order to enjoy this journey, we must apply some rules and restraint in our life.

Shailendra Singh, of the traffic police, also asked the audience to follow the traffic rules for a safer life.

Pawan Sahu, Director, Mansarovar Vidyalaya Jajangiri, also shed some light on road safety and life protection.

Vinay Baghel, in-charge of the police station, also gave his views on the subject of road safety. Bk Shivani gave her blessings and best wishes to all the members present there.

News in Hindi:

चरोदा : – ब्रह्माकुमारीज चरोदा के स्थानीय सेवाकेंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम की और कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में आये हुए सम्मानीय अतिथियों का तिलक , बैच एवम गुलदस्ता से ब्रह्माकुमारी बहनों ने तहे दिल से स्वागत किया तत्पश्चात भ्राता महेन्द्र पांडे ,आर पी एफ थाना प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल ने कहा सड़क दुर्घटना का मेंन कारण है नशा । हम बच्चों को छोटे पन से ही सही संस्कार दें । उन्होंन वाहन चालकों से कहा कि हम अपने को चालक समझें तो यात्रा सफल और सुरक्षित होगी । तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी अदिति बहन , वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका रायपुर ने कहा संस्था के 20 विंग में से ट्रांसपोर्ट एवम ट्रैवल विंग द्वारा यह कार्यक्रम पूरे भारत मे आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव पर जगह जगह सड़क सुरक्षा अभियान निकाला गया है और ये वास्तव में आज बहुत गम्भीर विषय है जीवन एक यात्रा है और जीवन एक सफर भी है इस यात्रा को आनंद लेने के लिए हम अपने को कुछ नियम और संयम को जीवन मे उतारना होगा । तत्पश्चात भ्राता शैलेन्द्र सिंह , ट्रेफिक पुलिस ने भी सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन करने को कहा । तत्पश्चात भ्राता पवन साहू ,संचालक, मानसरोवर विद्यालय जजंगिरी ने भी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर बहुत सुंदर प्रकाश डाला और भ्राता विनय बघेल ,थाना प्रभारी, ने भी सड़क सुरक्ष विषय पर अपना विचार रखा तत्पश्चात राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने आशीर्वचन दिया । कार्यक्रम के अंत मे अतिथितियों को संस्था का सौगात एवम टोली दिया गया ।

Subscribe Newsletter