Road Safety and Tree Planting Program by Brahma Kumaris Bilaspur

Bilaspur (Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Bilaspur Tikrapara held a program on road safety for the students of the Saraswati Shishu Mandir school. Held for the students of Grade first to eighth, it was called ‘Road Safety,  Life Defense.’  The BK team gave the message of following traffic rules and signals through play and dance performances.

BK Manju, In-charge of Brahma Kumaris in Bilaspur Tikrapara, while giving information about road rules, said that we all should give importance to road signals and avoid speeding and underage driving.  She urged the students to inspire their parents and guardians to follow traffic rules as well. She also shared the aims of the ‘Kalp Taruh’ environment protection campaign of Brahma Kumaris.   In this project, 40 lakh (4 million) saplings will be planted all over the nation under this campaign.

BK Manju gifted many fruit trees saplings to the school on behalf of the Brahma Kumaris.

Smriti Bhurangi, Former Principal, also expressed her good wishes.  Shivram Chaudhari, Principal; B. L. Verma, Head of Vidhyut Upbhokta Forum; Sandeep Balhal, Rakesh, Yoga Teacher, along with students of the school, attended this program.

News in Hindi:

बिलासपुर टिकरापारा:  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के बुध सभागृह में कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का संदेश दिया गया l ब्रह्मा कुमारी के समर्पित भाई बहनों के द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से किस प्रकार हमें रोड सिग्नल व नियमों का पालन करना चाहिए इसका प्रदर्शन किया गया।
 इस अवसर पर टिकरापारा सेवा केंद्र प्रभारी *ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी* जी ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बच्चों से कहा कि बच्चे सड़क सुरक्षा के चिन्हों व सिग्नल का ध्यान देते हुए चलें। ज़ब लाल बत्ती जले तब रुक जाएं, पीला होने पर अलर्ट हो जाएं व हरा होने पर ही आगे बढ़ें। चलो
18 से कम उम्र के बच्चों को छोटी से छोटी गाड़ी भी नहीं चलानी है। साइकिल चलाएं परंतु उसे भी तेज गति से नहीं चलाना है।
दीदी ने बच्चों को अपने अभिभावकों व घर के सदस्यों को भी सड़क नियम पालन करने की प्रेरणा देने को कहा।
और स्लोगन के माध्यम से सिखाया कि
1. *”हेलमेट पहनना है जरूरी, नहीं समझना इसे मजबूरी!”, 2. “नशा तो ऐसी आफत है, सीधे मौत को दावत है”3. रुको और बचाओ जान, सिग्नल है सुरक्षा की पहचान…*
दीदी ने *कल्पतरु वृक्षारोपण व संरक्षण अभियान* के बारे में भी बच्चों के साथ आचार्य, बहनजी व प्राचार्य को बतलाया कि कल्पतरू अभियान के तहत पूरे भारत में 40 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। इसमें ऍप के माध्यम से लगाए गए पौधों का अद्यतन करना होता है। यह ऍप हमें पौधे के पालन के साथ साथ स्वयं के सशक्तिकरण के लिए शिक्षित भी करता है।
गीत व नृत्य के माध्यम से संदेश दिया कि वृक्ष हमारा जीवन है, यही जगत के आभूषण हैं। पूर्ण मनोरथ करने वाली यह कल्पतरू की परंपरा हम शुरू करें। जैसे जीने के लिए सांसो का साथ जरूरी है, वैसे ही पेड़ों के बिना जीवन यात्रा पूरी नहीं हो सकती। ‘एक व्यक्ति एक वृक्ष’ इस संकल्पना से लाखों वृक्ष लग जाएंगे।
आज जंगल कटे जा रहे हैं, पेड़ों की कमी होती जा रही है, उससे सूर्य की किरणें हम पर सीधे पड़ रही हैं जिससे बहुत सारी बीमारियां होती हैं पौधे हमें इन बीमारियों से बचाते हैं।
संस्था की ओर से दीदी विद्यालय के लिए आम, नीम, जामुन, पीपल व अमरुद के पौधे सौगात दिए व सभी बच्चों को भी अपने घर में एक पौधा लगाने व उसकी रक्षा करने की प्रेरणा दी। कुछ बच्चों ने पूरे कार्यक्रम का सारांश सुनाया।

पूर्व प्रधानाचार्य बहन स्मृति भूरंगी बहन जी ने आशीर्वचन दिए व कार्यक्रम का उद्देश्य समझाया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शिवराम चौधरी, विद्युत उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष बी एल वर्मा, संदीप बलहाल, योग प्रशिक्षक राकेश भाई, अमर भाई, ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन, गौरी बहन, आचार्यगण, बहनजी व बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter