Religous Leaders Give Message Of Unity And Harmony On Mahashivratri

Karol Bagh( New Delhi ): The Brahma Kumaris of Karol Bagh in Delhi, celebrated Mahashivratri in a beautiful way. Many prominent religious heads of the area were invited to the Brahma Kumaris center for this program.  Father Dinesh Das of Karol Bagh Baptist Church, Swami Vivek Muni, International Head of Mahavir Jain Mission, Guru Gangeshwar Dhaam Trust Delhi’s Swami Guru Das, Maulana Azizur Rehman of Karol Bagh Jumma Masjid at Gurudwara Road, Delhi, Justice Surjit De, along with BK Pushpa, Director of Brahma Kumaris center in Karol Bagh,  were present on this occasion.

BK Pushpa explained the deep spiritual significance of Mahashivratri in easy terms and said that peace, happiness and purity are needed to live a good life. Connection with the creation should be the basis of our happiness.

Dinesh Das, Father of Baptist Church, while expressing his good wishes, said that we need to open our inward eye to dissolve our differences and increase Harmony.

Maulana Azizur Rehman of Jumma Masjid Karol Bagh, said that humanity is the biggest value. We all need to live with love.

Swami Vivek Muni of Mahavir Jain Mission, praised the activities of the Brahma Kumaris and said that when the individual changes, the world changes. Violence is the biggest sin. We should keep good intention towards others.

Swami Guru Das of Guru Gangeshwar Dhaam Trust Delhi and Justice Surjit De, congratulated everyone on Mahashivratri.  They said that spirituality and humanity alone can ensure peace in the world today.

All the guests participated in the candle lighting ceremony and hoisted the flag of the Supreme Soul.  BK Renu and BK Shobha sang a song in praise of the Supreme Light.  BK Vijay gave the welcome speech and BK Renu coordinated the stage.

News in Hindi:

व भवनकरोल बाग नई दिल्ली में 86 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करोल बाग क्षेत्र के   धार्मिक संस्थानों से भी कुछ महान हस्तियां उपस्थित रही। दिल्ली करोल बाग बैपटिस्ट चर्च  के फादर श्री दिनेश  दास जी, महावीर जैन मिशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विवेक मुनि जीगुरु गंगेश्वर धाम ट्रस्ट दिल्ली के स्वामी गुरु दास जी, दिल्ली गुरुद्वारा रोड की करोल बाग जुम्मा मस्जिद के मौलाना अजीजुर रहमान साहब, जस्टिस सुरजीत डे जी एवं  पांडव भवन, करोल बाग दिल्ली की डायरेक्टर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी मंच पर उपस्थित रहे।

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने शिव जयंती के गूढ़ रहस्यों को बहुत ही सरल शब्दों में स्पष्ट करते हुए कहा के जीवन में सुख के लिए प्रेम शांति और पवित्रता की अति आवश्यकता है क्रिएटर से क्रिएशन का कनेक्शन ही सुख का आधार hO.

बेपटिस्ट चर्च के फादर श्री दिनेश दास जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा  अभी आवश्यकता है बाहर की आंखें बंद करके भीतर की ज्योति को देखने की जिस से घृणा समाप्त होकर प्रेम का विस्तार हो सके।

गुरुद्वारा रोड, करोल बाग की  जुम्मा मस्जिद  दिल्ली के मौलाना अजी़जुर रहमान साहिब ने कहा आज घृणा की वजह से समाज में मोहब्बत खत्म हो रही है मानवता सबसे बड़ी चीज है हमें मोहब्बत से रहने की आवश्यकता है

महावीर जैन मिशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विवेक मुनि जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा जब व्यक्ति बदलता है तो विश्व बदलता है। हिंसा सबसे बड़ा पाप है हमें दूसरों के प्रति मंगल कामना रखनी चाहिए

गुरु गंगेश्वर धाम ट्रस्ट दिल्ली के स्वामी गुरु दास जी ने भी महाशिवरात्रि की सब को बधाइयां दी। जस्टिस सुरजीत डे ने सभी को शिव जयंती की मुबारक देते हुए कहा आज समाज में आध्यात्मिकता और मानवता की बहुत आवश्यकता है। इससे ही विश्व शांति संभव है

इसके अतिरिक्त दीप प्रज्वलन में सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। अंत में ध्वजारोहण में सभी ने बहुत ही श्रद्धा से प्यारे शिव बाबा का ध्वज फहराया। रेनू बहन, शोभा बहन ने शिव बाबा की महिमा का गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। ब्रह्मा कुमारी विजय बहन ने सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया, बी के रेनू बहन ने मंच का कुशलता पूर्वक संचालन किया।

Subscribe Newsletter