Rajya Sabha MP Praises “Our Rajasthan, Prosperous Rajasthan” Campaign

Mahwa ( Rajasthan ):  The Brahma Kumaris of Mahwa have launched the Campaign “Our Rajasthan, Prosperous Rajasthan” at Khohra Mulla Village in Mahwa, Rajasthan. The Campaigning Rally starts from Jaipur and is planned to end at Alwar.

A public program was inaugurated by the Chief Guest, former Minister and Rajya Sabha MP, Dr. Kirodi Lal Meena, who sponsored it. Mrs. Gormadevi, former Minister; Mr. Ratanlal Yogi, Sub-Divisional Officer, Mahwa; Mr. Shankarlal Meena, Deputy Chief of Police; Mr. Rajendra Meena, Chief of Panchayat Samiti, Mahwa, were also present on the occasion as Honorable Guests.

Dr. Kirodi Lal Meena was all praise for such a campaign by the Brahma Kumaris and extended his thanks and gratitude. He said that if the people adopt the awareness given in this campaign in their lives, he is sure that they will become instrumental to make Rajasthan completely prosperous.

BK Purushottam, speaking about the aim and objective of the campaign, said that it is meant to bring in people the awareness of Cleanliness and Environment, Conservation of Water and Energy, and Empowerment of Farmers about Health, Heart Disease and De-addiction of bad Habits, throughout the State of Rajasthan.

BK Pooja, the main speaker, said that Health and Cleanliness depends on inner Purity of Heart which in turn keeps our body and mind healthy. In fact by keeping Pure Feelings and by true Self Identity this internal Purity of Heart is possible. In this matter she shared the message of Self Awareness to the audience and guided them to know Thyself and understand God in a real sense. She said that by connecting Self with God our Mind is filled with Positive Thoughts, we get rid of many diseases, and we can become Healthy. At the same time we can successfully overcome many critical situations in life. We achieve Happiness and Peace, which is most important in life. She said that the method of remembering God is called Rajayoga. She guided the audience to know and perform Rajayog Meditation practically.

At the end of this launching session, the plantation of 10 saplings was also done by the Guests.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान की जयपुर से अलवर जाने वाली रैली के तहत महवा तहसील के खोहरा मुल्ला गांव में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ब्रह्माकुमार पुरुषोत्तम भाई ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस अभियान के तहत स्वच्छता एवं पर्यावरण, जल संवर्धन, ऊर्जा संवर्धन, किसान सशक्तिकरण ,स्वास्थ्य एवं व्यसनमुक्ती और हृदय रोग निवारण की जन जागृति को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जो राजस्थान के सभी जिलों और तहसील में लोगों में जागृति पहुंचाएगा । कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बी के पूजा बहन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य का अर्थ समझाते हुए कहा सही मायने में स्वास्थ्य और स्वच्छता तभी संभव है जब हम आंतरिक स्वच्छता को अपनाएंगे। आंतरिक स्वच्छता से ही हम तन और मन से स्वस्थ रह सकते हैं ।आंतरिक स्वच्छता तभी संभव है ,जब हम अपने आप को सही मायने में जाने और अपने विचारों को शुद्ध करें । इसके लिए उन्होंने सभी को आत्म जागृति का संदेश दिया। स्वयं की पहचान कराई ,साथ ही साथ परमात्मा का सत्य परिचय देते हुए कहा कि परमात्मा के साथ अपने मन की तार को जोड़कर हम स्वयं को स्वस्थ और सकारात्मक चिंतन से भरपूर कर सकते हैं जिससे हम कई प्रकार की बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं। साथ ही साथ जीवन में आने वाली अनेक परिस्थितियों को सहज पार कर सकते हैं। सबसे जरूरी जीवन की खुशी शांति की प्राप्ति कर सकते हैं। परमात्मा को याद करने की विधि को राजयोग कहा जाता है। पूजा दीदी ने अंत में सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया ।कार्यक्रम के आयोजक और मुख्य अतिथि डॉ किरोड़ी लाल मीणा (पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद )उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और इस अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ लोगों में जो जागृति आई उसको जीवन में अपनाएंगे और समृद्ध राजस्थान बनाने में संपूर्ण रूप से सहयोगी बनेंगे। प्रोग्राम के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें 10 के आसपास वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम में गोरमा देवी (पूर्व मंत्री) , रतन लाल जी योगी( उपखंड अधिकारी, महवा), शंकर लाल मीणा (पुलिस उपाध्यक्ष, महवा) राजेंद्र मीणा (प्रधान पंचायत समिति, महवा) अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

Subscribe Newsletter