RajaYoga Session at Anugrah Narayan Singh Mahavidyalaya

Patna ( Bihar ): International Yoga Day was celebrated at Anugrah Narayan Singh Mahavidyalaya on behalf of the local service center of Brahma Kumaris.  Members of the National Cadet Corps from  the college, Professors of the college Dr. Anuj, Dr. Ashok Kumar Singh, and others participated in this program.

BK Jyoti explained the difference between Raja Yoga and physical yoga and urged everyone to remember the Supreme Father, the Supreme Soul, through Raja Yoga.

News in Hindi:

बाढ़ (पटना):- अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

बाढ़ पटना: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र बाढ़ के तरफ से अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के अंतर्गत राष्ट्रीय कैडेट कोर के सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ अनुज, डॉ अशोक कुमार सिंह एवं अन्य शामिल हुए। ब्रम्हाकुमारीज़ संचालिका ब्र•कु राजयोगिनी ज्योति दीदी राजयोग और शारीरिक योग के बीच में अंतर के बारे में बताया और एक परमपिता परमात्मा को राजयोग के माध्यम से याद करने के लिए जागरूक किया मेडिटेशन से वायुमंडल में शांति की ऊर्जा का संचार किया।

Subscribe Newsletter