Rajayoga Meditation Program for Doctors by Brahma Kumaris Gwalior

Gwalior ( Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Gwalior held a Rajayoga Meditation program for the medical fraternity at Dr. Shiv Shankar Niwas,  Behind Medical College on Chandravadni Naka Road. Dr. S. N. Iyengar was the Chief Guest on this occasion.  BK Adarsh, Incharge of Brahma Kumaris in Lashkar, BK Dr. Gurcharan Singh, BK Prahlad, Dr. Shiv Shankar and Dr. Sadhana Shankar were also present. Dr. S. R. Aggrawal, Former Dean; Dr. Beena Aggrawal, Former Dean; Dr. Shaila Sapre, Former Dean; and Dr. J. S. Namdhari along with more than 100 other prominent physicians were present at this program.

The program started with a beautiful candle lighting ceremony.  BK Dr. Prahlad gave the welcome speech. Dr. Shiv Shankar, while explaining the objective of the program, said that real religion lies in doing selfless service and giving happiness to all. Today, mental illnesses, depression, anxiety and insomnia are increasing.  Focusing on doing our work, without being attached with the results, is a good way to counter these.

BK Dr. Gurcharan, Chief Speaker,  explained about Rajayoga to all and said that it is a very simple method of meditation that can be practiced by everyone.Through it, we can connect with the Supreme Soul. Doing any work being Soul Conscious brings success.  It helps to keep depression away and take charge of our sense organs.

Dr. S. N. Iyengar,  Chief Guest, while congratulating everyone on this initiative,  said that today everyone is understanding the importance of yoga. We must pay attention to yoga as it keeps mind and body healthy.

BK Adarsh, Incharge of Brahma Kumaris in Lashkar, said that today everyone is very busy and cannot spare the required time for themselves. If we can spare some time daily to connect with the Supreme Soul,  we can have everlasting happiness.  We all must practice Rajayoga to experience inner bliss.

Dr. Sadhana explained scientifically what transformation happens with Rajayoga. BK Prahlad coordinated the stage. Dr. Shiv Shankar gave the vote of thanks.

News in Hindi:

ग्वालियर:   ग्वालियर शहर के सभी चिकित्सकों के लिए राजयोग ध्यान पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन –   डॉ. शिव शंकर निवास, मेडिकल कॉलेज के पीछे चंद्रवदनी नाका रोड पर आयोजित किया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जी. आर. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एस. एन. आयंगर, विशेष अतिथि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान लश्कर ग्वालियर की मुख्य प्रभारी  बी.के. आदर्श दीदी, बी.के. डॉ. गुरचरण सिंह, बी.के. प्रहलाद भाई,  डॉ. शिव शंकर एवं डॉ. साधना शंकर मौजूद थे। इसके अलावा कार्यक्रम में  डॉ. एस. आर. अग्रवाल (पूर्व डीन), डॉ. बीना अग्रवाल (पूर्व डीन), डॉ. शैला सप्रे (पूर्व डीन), डॉ. जे एस. नामधारी सहित शहर के 100 से भी अधिक वरिष्ठ चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया |
तत्पश्चात बी.के.प्रहलाद ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया ।
इसके बाद कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए डॉ. शिव शंकर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे बड़ा धर्म सर्व सुख सर्वोपरी अर्थात सबको सुखी रखना  और निःस्वार्थ भाव से सभी की सेवा करना।
आजकल मानसिक रोग चिंता, डिप्रेशन, तनाव, रात जो नींद न आना से अनेकानेक रोग बढ़ते जा रहे है । उसका सबसे अच्छा उपाय है । इसका सबसे अच्छा उपाय है मनुष्य को अपना कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नही करनी अगर हम ईमानदारी से अपना काम करें झूंठ न बोले, किसी के प्रति ईर्ष्या द्वेष न रखें, क्रोध न करें तो हमें ईश्वर की मदद मिलती है।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में पधारे बी.के. डॉ. गुरचरण भाई ने सभी को राजयोग ध्यान के वारे में विस्तार से बताया और कहा कि राजयोग ध्यान एक बहुत ही सरल और सहज प्रक्रिया है जिसे कोई भी कर सकता है । राजयोग ध्यान में हम मन के द्वारा श्रेष्ठ चिंतन करते है और  अपने मन की तार को उस सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा निराकार शिव से जोड़ते है जो सभी मनुष्य आत्माओं के पिता है | उनकी याद में रह हर कर्म करने से हमें सफलता मिलती है और हम हर प्रकार की नकारात्मकता से  बचे रहते है बस जरूरत है तो उसको यथार्थ रीति से  जानकर याद करने की। उन्होंने कहा कि दुनिया मे बहुत प्रकार के योग है हर योग का अपना महत्व है । लेकिन राजयोग सभी योगों का राजा है जो हमें परमात्मा से जोड़ता है और हमारी कर्मेन्द्रियों पर हमें नियत्रंण सिखाता है ।
इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ. एस. एन. आयंगर ने अपनी शुभकामनाएं रखते हुए कहा कि योग की महतत्वता को आज सभी समझनें लगे है । इस पर सभी को ध्यान और देने की आवश्यकता है योग हमें तन से और मन से स्वस्थ रखने में मदद करता है।
इसके तत्पश्चात बी.के.आदर्श दीदी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति बहुत व्यस्त हो गया है और अपने को उतना समय नहीं दे पाता जितना देना चाहिए। अगर वह प्रतिदिन अपने को समय देता है अपने आप से बात करता है ईश्वर से बात करता है तो वह जीवन में ज्यादा सुख का अनुभव कर सकेगा। ईश्वर ने सभी को बहुत सुंदर जीवन दिया है सारी सुख सुविधायें दी है । बस जरूरत है ईश्वर का धन्यवाद करते हुए सुंदर जीवन जीने की ।
राजयोग ध्यान इसमें बहुत मदद करता  है । तो सभी राजयोग ध्यान का अभ्यास करें और अपने जीवन को सुंदर बनाएं।

कार्यक्रम के अंत मे डॉ साधना शंकर ने सभी को ध्यान का वैज्ञानिक रीति से महत्व बताते राजयोग ध्यान से अपने जीवन में आयें परिवर्तन को  भी सभी के साथ साझा किया  |मंच का कुशल संचालन बी. के. प्रहलाद भाई द्वारा किया गया | तथा सभी का आभार डॉ. शिव शंकर द्वारा किया गया ।

Subscribe Newsletter