Radio Madhuban Broadcasts “Bachpan Express” on Children’s Day

Abu Road ( Rajasthan ): A large number of children in our society become victims of child marriage today. To root out this social evil and to create awareness of Children’s rights, Radio Madhuban launched a serial titled “Bachpan Express” on Children’s Day.
Launching the programme jointly in association with UNICEF and Community Radio, the programme-in-charge of Radio Madhuban Yashwant Patil said that the aim of this serial is to save childhood and to bid goodbye to child marriage for good. He further mentioned that the serial will have about ten episodes, and in each episode District and Block level officials of welfare departments, legal experts, social activists, victims of child marriage, their parents and people connected with this field will be invited to interact on the topics related to education and child marriage.
The first episode of the programme will be broadcast on Children’s Day, November 14, and subsequent episodes will be broadcast at 11:30 am each Thursday, to be repeated each Friday and Sunday at 5 pm and 6:30 pm, respectively.
News in Hindi:
बाल दिवस विशेष
बाल अधिकारों और बाल विवाह निषेधन पर सामुदायिक रेडियो – रेडियो मधुबन की मुहिम
बाल विवाह के श्राप से आज हमारे समाज के कई बच्चे पीड़ित हैं | इस सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने और बाल अधिकारों के बारे में जागरूकता लाने के लिए माउंटआबू  के सामुदायिक रेडियो केंद्र रेडियो मधुबन द्वारा इस बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम रेडियो धारावाहिक “बचपन एक्सप्रेस” का शुभारंभ किया जा रहा है | बचपन को बचाने की रेडियो मधुबन की ये मुहीम जिसका उद्देश्य बाल विवाह को हमेशा के लिए अलविदा कहना  है। रेडियो मधुबन के केंद्र प्रभारी श्री यशवंत पाटिल ने बताया की इस सामाजिक उपयोगी विषयक रेडियो धारावाहिक के कुल 10 एपिसोड का निर्माण और प्रसारण किया जाएगा | जिसमे जिला एवं ब्लॉक स्तरीय महिला एवं बाल विकास कार्यालय के अधिकारियों, क़ानून के जानकारों, सामाजीक कार्यकर्ताओं, बाल विवाह पीड़ित, उनके मातपिता और अन्य संबंधित लोगों से वार्तालाप किया जाएगा | जहाँ शिक्षा और बाल विवाह जैसे अहम मुद्दों पर बात-चीत की जाएगी।

यह कार्यक्रम समाज के सभी वर्ग बड़े बूढ़े बच्चे सभी सुन सकते हैं , इसका पहला एपिसोड बाल दिवस यानी 14 नवंबर में प्रसारित होगा | फिर यह कार्यक्रम हर गुरुवार दोपहर 11:30 बजे प्रसारित किया जायेगा और इसका पुनः प्रसारण हर शुक्रवार शाम 5 बजे और हर रविवार शाम 6:30 बजे किया जायेगा। 
यह कार्यक्रम यूनिसेफ और कम्यूनिटी रेडियो असोसियेशन के सहयोग मार्गदर्शन से, रेडियो मधुबन 90.4 ऍफ़.एम् पर फिरसे शुरू हो रहा है | बाल दिवस के ख़ास मौके पर बचपन एक्सप्रेस के पहले एपिसोड मे आर.जे.आरषि मुलाक़ात करेंगी जोधपुर के सारथि ट्रस्ट की फाउंडर, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड धारक,  डॉ. कृति भारती जी से, जिन्होंने कई बाल विवाह निरस्त करा कर अनेक बच्चों को इस सामाजिक श्राप से मुक्त कराया है | सुनते रहिए मुस्कुराते रहिए 90.4 एफ.एम. रेडियो मधुबन पर “बचपन एक्सप्रेस”|

Subscribe Newsletter