Radio Centre Puneri Awaz Readied

Pune (Maharashtra): The World Renewal Spiritual Trust, a voluntary agency, dedicated a community radio centre — Puneri Awaz — to the people.
Motivational speaker and 2018 Power Women Awardee BK Sister Shivani and Media head of the Brahma Kumaris BK Karunakar Shetty, BK Urmila, BK Varsha, industrialist Krishna Kumar Goyal, Radio centre head Amol Vakarkar and councillor Chandrakant Nakhate graced the dedication ceremony.
The newly constructed radio centre with an editing unit, a voice-over and music recording facility and a live telecast studio on its premises was dedicated to the people. The studio will broadcast on 107.8 FM frequency within Pune between 6 am and 10 pm every day.
The content is planned to be generated by the people locally for the well-being of the periphery. Live programmes, phone-ins and pre-recorded formats will be used for broadcasting.
The objective of the studio is to produce programmes for women and child development, youth empowerment, education, agriculture and public welfare plans. Currently, six programmes are under production and a target of 15 productions has been set for the year.
Earlier, former legislator Vinayak Nimhan lauded the good will gesture.
In order to tune in, one should download an App from the Google play store or go to: www.puneriawaz.in website. For details one can contact: puneriawazfm@gmail.com

In Hindi : 

सामुदायिक रेडियो केंद्र पुणेरी आवाज़ एफ.एम. रेडियो केंद्र के नवनिर्मित स्टूडियो का लोकार्पण

महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे नगरी में गैर सरकारी संस्थान वर्ल्ड रिन्यूयल

स्पिरिचुयल ट्रस्ट द्वारा  सामुदायिक रेडियो केंद्र पुणेरी आवाज़ एफ.एम. रेडियो केंद्र के नवनिर्मित स्टूडियो का लोकार्पण हुआ | इसका भव्य उद्घाटन सूप्रसिद्ध अंतःराष्ट्रीय प्रेरणादायी वक्ता एवं भारत के राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2018 के नारीशक्ति सम्मान से सम्मानित सिस्टर शिवानी के द्वारा मीडीया के श्री करुणाकर शेट्टी, उर्मिल दीदी, वर्षा तायड़े, उद्योगपति श्री कृष्ण कुमार गोयल, रेडियो केंद्र प्रमुख अमोल वाकड़कर एवं स्थानीय पार्षद चंद्रकांत नखाते की उपस्थिति में हुआ | इस अवसर पर समाजसेवी एवं पूर्व विधायक श्री विनायक निमहण ने भी अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की | 

इस नव निर्मित प्रसारण केंद्र के अंतर्गत एक एडिटिंग सूट, एक वायस-ओवर स्टूडियो, एक संगीत रेकॉर्डिंग स्टूडियो और एक लाइव प्रसारण स्टूडियो का निर्माण किया गया है | पुणेरी आवाज़ सामुदायिक रेडियो केंद्र को पुणे शहर के अंदर 107.8 एफ.एम. फ्रीक्वेन्सी पर सुना जाता है, जो की प्रतिदिन सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक अनवरत उपलब्ध है |
इन स्टूडियोज द्वारा स्थानीय समुदाय के लोगो द्वारा अपने ही समुदाय के लिए सामुदायिक जागरूकता वाले कार्यक्रमों का निर्माण जा रहा है, जिसमे लाइव प्रोग्राम, फोन-इन कार्यक्रम और पूर्व रेकॉर्डेड कार्यक्रम का समावेश है | इसमें स्थानीय कलाकारों और समुदाय द्वारा ऑडियो जिंगल्स, ड्रामा, टॉक शो आदि का भी निर्माण किया जा रहा है जो की महिला-बाल विकास, युवा जागृति, शिक्षा,  कृषि, लोक कल्याणकारी योजनाओं को श्रोताओं तक पहुँचाने के लिए उद्देश्यित है |  वर्तमान इस रेडियो केंद्र के द्वारा 6 कार्यक्रमों का निर्माण किया जा रहा है और आने वाले वर्ष के अंदर 15 कार्यक्रमों का निर्माण किया जाएगा |पुणेरी आवाज़ को ऑनलाइन सुनने के लिए प्ले स्टोर से इसके मोबाइल एप डाउनलोड करके सुन सकते हैं  या www.puneriawaz.in वेबसाइट पर सुना जा सकता है | इस से जुड़ने हेतु और अधिक जानकारी पाने के लिए इसके ई-मेल  [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं |

Subscribe Newsletter