“I Pledge for Peace” Conference by Brahma Kumaris Faridabad

Faridabad ( Haryana ): The NIT Faridabad service center of the Brahma Kumaris organized a World Peace Conference with 25 different organizations from the city participating. Keeping in view the increasing disturbance in the world today, the theme of this conference was chosen as “I Pledge For Peace.” The representatives of these organizations expressed their views on how to establish an atmosphere of peace in the world today.

BK Saroj from Delhi said that outer peace cannot happen without inner peace. For inner peace, getting rid of our inner demons is a must.

The representatives of these organizations each gave a two-minute message on peace. All of them appreciated this initiative by the Brahma Kumaris. Vibrations of peace were contributed through meditation to the entire world and its environment.

Mr. J.P. Malhotra, President of D.L.F; Mr. J.P. Singh Makkar, President of the Rotary Club, Midtown; Ms. Vandana Singh, Advocate of the District Bar Association; Mr. Sandeep Sethi, President of the District Tax Bar Association; Mr. Vivek Sood, President, Rotary Club Faridabad, Midtown, Mr; Anushit Diwedi, District General Secretary, Safe and Sound Haryana; Mr. Ganga Shankar of Rashtriya Raksha Manch; Mr. Manmohan Gupta, General Secretary, Faridabad Petroleum Dealers Association; Mr. H.S. Malik, General Secretary, Jat Samaj; Ms. Isha Gupta, President, Lioness Club; Mr. Laxmi Gautam; Mr. Parvesh Malik of Mission Jagriti; Mr. Narendra Bansal, Daghichi Deh Daan Samiti; Mr. Bharat Batra, Faridabad State Agents Welfare Association; Mr. Jyoti Chhabra, Punjabi Sewa Samiti; Maulana Jamaluddin from Uncha Gaon Mosque; Mr. Devraj Gautam of Royals Club Trust; Mr. Ashish Mangla of Mahaveer International; Mr. Sanjay Bajaj, Chairman. Activa Honda Showroom; Mr. Pawan Jakhar, Bureau Chief, Navbharat Times; and Mr. Manoj Kumar of Impressive Time were the prominent people present at this conference.

BK Usha, Incharge of the local Brahma Kumaris center, thanked everyone for their participation.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज़ एन.आई .टी.  फरीदाबाद सेवा केंद्र द्वारा विश्व शांति महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया I इसमें शहर की 25  संस्थाओं ने भाग लिया । संसार में बढ़ते जा रहे अशांति के वातावरण को देखते हुए कार्यक्रम  का थीम ‘” आई प्लेज फॉर पीस ” रखा गया  और सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने समाज में शांति का वातावरण कैसे स्थापित हो इस बारे में अपने विचार साँझा किये। दिल्ली से आई ब्रह्माकुमारी सरोज बहन ने कहा जब तक आंतरिक शांति नहीं होगी तब तक संसार में शांति स्थापन करना असंभव है और आंतरिक शांति तब तक नहीं आ सकती जब तक हम अपनी बुराइयों को ख़त्म नहीं करेंगे। सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने 2 मिनट का शांति सन्देश भी दिया और सभी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा शांति स्थापन करने की जो मुहीम चलाई है वह बहुत सराहनीय है।साथ ही सभी ने कहा कि हम सभी को एक जुट होकर शांति स्थापन करने का प्रयास करना होगा ।इस कार्यक्रम में मैडिटेशन के माध्यम से संसार को,प्रकृति को ,दुखी अशांत आत्मायों को एवं देश के वीर शहीदों को शांति के वाइब्रेशंस दिए गए।

कार्यक्रम में डी एल ऍफ़ के प्रेजिडेंट जे पी मल्होत्रा ,रोटरी क्लब मिडटाउन के प्रेजिडेंट जे पी सिंह मक्कड़ ,डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की एडवोकेट वंदना सिंह,डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट संदीप सेठी,रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन के प्रेजिडेंट विवेक सूद, सेफ एंड सिक्योर हरियाणा के डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी अनुशीत दिवेदी ,राष्ट्र रक्षा मंच के गंगा शंकर,फरीदाबाद पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मनमोहन गुप्ता,जाट समाज के जनरल सेक्रेटरी एच एस मालिक ,लिओनेस क्लब की प्रेजिडेंट ईशा गुप्ता ,क्वींस क्लब के लक्समी गौतम,मिशन जागृति के प्रवेश मालिक और गौरव भरद्वाज, दघीचि देह दान समिति के नरेंदर बंसल,फरीदाबाद स्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन  के भारत बत्रा ,पंजाबी सेवा समिति के ज्योति छाबरा,ऊँचा गांव मस्जिद के मौलाना जमालुद्दीन ,रॉयल्स क्लब ट्रस्ट के देवराज गौतम,महावीर इंटरनेशनल के आशीष मंगला ,एक्टिवा हौंडा शोरूम के चेयरमैन संजय बजाज ,नवभारत टाइम्स के ब्यूरो चीफ पवन जाखड़ ,इम्प्रेससिव टाइम के अध्यक्ष मनोज कुमार अIदि गणमान्य लोग मौजूद थे  । सेवा केंद्र संचालिका बी के उषा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया कार्यक्रम में बी के पूनम,बी के संगीता ,बी के नीलम ,बी के प्रिया,बी के मनोहर लाल गेरा ,बी के सूंदर गाबा आदि भी उपस्थित थे ।

Subscribe Newsletter