Plantation Programme by Brahma Kumaris Mundra Kutch

Mundra Kutch ( Gujarat ): The local centre of the Brahma Kumaris and the Ahimsadham animal welfare organization jointly conducted a plantation programme at the Nandi Sarovar Complex.

On this occasion the Mundra centre in charge of Brahma Kumaris, Rajyogini BK Sushila, conducted a Rajayoga practice session to spread the vibration of peace and happiness in the wake of the plantation programme. Addressing the gathering Mr. Girish, CEO of Ahimsadham animal rehabilitation centre, expressed his love for animals and described how mother nature serves us. Lauding the activities of the Brahma Kumaris, Mr. Girish said that he would like to plant 5,000 more saplings by BK sisters and brothers.

Briefing on the occasion Ahimsadham Trustee Daya bhai explained the utility of each plant. Citing the example of the neem plant, he said that some plants serve seven generations through their medicinal properties. Daya bhai explained his heartfelt gratitude to all on behalf of Ahimsadham and then all the participants conducted a peace walk spreading powerful vibrations around the park.

In Hindi:

मुंद्रा कच्छ( गुजरात ) सेवाकेंद्र द्वारा अहिंसाधाम पशु रक्षा केंद्र के सहयोग से नंदी सरोवर परिसर में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ । इस विशेष कार्यक्रम में मुंदरा सेवाकेंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुशीला बहन सहित राजयोगी भाई बहनों ने परमात्मा स्मृति में शांति और खुशी के वाइब्रेशन फैलाते हुए वृक्षारोपण किया इसके पश्चात ब्रम्हाकुमारी सुशीला बहन  ने उपस्थित सभी भाई बहनों  को कॉमेंट्री द्वारा प्रकृति को योगदान देकर वातावरण में शांति शक्ति आनंद के प्रकंपन फैलाएं उन्होंने कहा कि एक-एक  वृक्ष द्वारा अनेक मनुष्यों एवं पशु प्राणियों को लाभ प्राप्त हो ऐसी शुभकामनाएं व्यक्त की इस अवसर पर अहिंसाधाम पशु रक्षा केंद्र के c.e.o. भ्राता गिरीश जी ने अपनी प्रभावशाली शैली में सर्व पशु  प्राणियों के प्रति अनन्य प्रेम व्यक्त करते हुए कहा की प्रकृति हमारी क्या-क्या सेवा करती है साथ में उन्होंने ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय के समाज उपयोगी सेवा कार्य की मुक्त मनसे सराहना की साथ में उन्होंने कहा कि आज आप सब ने करीब 300 पौधे लगाए हैं निकट भविष्य में आप राजयोगियों के हस्तों से 5000 और पौधे लगाने की इच्छा  है । अहिंसाधाम के ट्रस्टी डायाभाई ने इस अवसर पर एक एक पेड़ का महत्व समझाते हुए कहा के इसमें कई पौधे ऐसे हैं जो अगली साथ पीढियो तक मानव एवं प्राणियों को लाभदायक  रहेंगे जैसे कि नीम का वृक्ष अनेक औषधीय गुणों से भरपूर है इसकी पत्तियों से लेकर बीज  तक सब कुछ अत्यंत उपयोगी होते हैं । अंत में उन्हों ने पधारे हुए सभी भाई बहनों का  सहृदय आभार व्यक्त किया तत्पश्चात उपस्थित सभी भाई बहनों ने पीस वोक करके पावरफुल वाइब्रेशन फैलाए बाद में सभी को प्रसाद बांटा गया ।

Subscribe Newsletter