Patna Brahma Kumaris Celebrate Rakhi With Governor, CM and Ministers Of Bihar

Patna( Bihar ): The Brahma Kumaris of Kankarbag in Patna, celebrated the festival of Raksha Bandhan with aplomb. BK Sangeeta, Incharge of Brahma Kumaris in Kankarbag, tied rakhi on the wrist of Honorable Governor of Bihar, Phagu Chauhan, CM of Bihar, Nitish Kumar,  along with many other ministers of the state government.  She shared the spiritual significance of this festival with them.

BK Sangeeta, while sharing the spiritual message of Raksha Bandhan,  said that this is a unique festival celebrating human values, Bharat’s culture and the beautiful and pure bond of brother and sister.  It reminds us of the important message of the Supreme Soul, urging all to become pure and practice Rajyoga.  Those who follow this dictum lead happy and successful lives. She applied the ‘Tilak’ of God Consciousness on these dignitaries and offered them ‘Prasad’ or consecrated food offering to the Divine.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कंकड़बाग पटना की ओर से रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज पटना कंकड़बाग सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ने बिहार के महामहिम श्री फागू चौहान जी राज्यपाल बिहार, माननीय श्री नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बिहार एवं बिहार के अनेक मंत्री गण को राखी बांधकर भाई -बहन का श्रेष्ठ पर्व रक्षाबंधन का दिव्य संदेश दीया।ब्रहमा कुमारी संगीता दीदी ने रक्षाबंधन के अध्यात्मिक रहस्य को बताते हुए बोले कि रक्षा बंधन सभी पर्वों में एक अनोखा पर्व ही नहीं, भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों का उजागर करने वाला, अनेक आध्यात्मिक रहस्यों को प्रकाशित करने वाला और भाई -बहन के वैश्विक रिश्तो की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्मा उपहार है। यह भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। राखी के धागों में बहन का सच्चा, निर्मल, निश्छल स्नेह, शुभकामना एवं शुभ भावना भाई के प्रति समाया रहता है। यह परमपिता परमात्मा शिव का शुभ संदेश पवित्र बनों और राजयोगी बनो लेकर आता है। इस परमात्मा संदेश को सभी भाई -बहने आत्मसाथ करने उनके जीवन के सभी विघ्न बाधा दूर हो जाती है और अपने जीवन को सहजता पूर्वक जीते हैं। यही शुभ संकल्प ओके साथ सभी भाई- बहनों को राखी बांध कर आत्म स्मृति का टीका लगाकर मधुर बोल एवं प्रसाद के द्वारा मुख मीठा कराया।

 

Subscribe Newsletter