Panipat Brahma Kumaris Provide Food to Thousands in Impoverished Areas

Panipat ( Haryana ): The Brahma Kumaris service center of Panipat in Haryana is distributing food daily to thousands living in impoverished areas since March 24, 2020, to help them cope with the loss of livelihoods during the nationwide lockdown due to Covid-19.

BK Bharat Bhushan, Director of Gyansarovar and Panipat Circle, along with BK Poonam and others, distributed food to poor people of Thirana, Matlauda, Siwah, Hanuman Chowk Sector 25, Hooda, Panipat, Gyanmansarovar and Ansal areas.

News in Hindi:

कोरोना  की बढ़ती माहमारी कारण आज सारा विश्व एक बहुत बड़ी समस्या से झुंज रहा है।  कोरोना जैसी भयंकर बीमारी  से बचने के लिए पुरे विश्व में लॉकडाउन कानून लागु रेखा है और इस लॉकडाउन  ने भारत तो  क्या  सरे विश्व में अर्थ व्यवस्था को बिगड़ दिया है।  इस लॉकडाउन में  गरीब व्यक्तिओ तथा मजदूरों को समस्याओं  सामना करना पड़  है इस अवसर पर ,ब्रह्माकुमारीज़  सूक्ष्म  सेवा के साथ साथ  गरीब मजदूरों के लिए ब्रह्मा  भोजन की भी सेवा प्रधान कर रही है।  इस अवसर पर ज्ञान मानसरोवर एवम पानीपत सर्कल  के डायरेक्टर राजयोगी ब्रह्माकुमार भारत भूषण जी एवम राजयोग शिक्षिका  ब्रह्माकुमारी सुमन बहन, ब्रह्माकुमारी पूनम बहन तथा  ब्रह्माकुमार भाइयों  ने   ग्रॉम थिराना, ग्रॉम मतलौडा , ग्रॉम सिवाह  ,हनुमान चौक सेक्टर 25 , हुडा, पानीपत , कृष्णा लोन के पछै, एवम देवी मंदिर के पास एवम अंसल में  , ज्ञान मानसरोवर एवम सेवाकेन्द्रों   के सहयोग से   भोजन वितरण किया जाता हे |  24  मार्च से लेकर प्रति दिन 1000 गरीबो को भोजन वितरण किया जा रहा  है।

Subscribe Newsletter