Opening Ceremony of New BK Center

Brahma Kumaris Indore inaugurates new center with fanfare.

Indore (Madhya Pradesh): A new center was inaugurated by the Brahma Kumaris of Indore at the premier park locality. The occasion saw a flag-raising ceremony and celebrations to mark the special event.  Interacting with the audience, BK Narayan, National executive member of the religious wing of the Brahma Kumaris, said that the sign of a powerful soul is a perpetual state of happiness. Human beings do everything for happiness only. But these days it is the most difficult to achieve. We must always remember that life is like a game where victory and defeat are equally possible. One should cultivate the ability to remain equally unaffected by both.  This is the key to happiness.
Mr. Hari Ram, a major with the BSF, said that a light and focused mind is essential for remaining ever-healthy and happy.  For this, Rajayoga is a valid scientific method.  Practice of Rajayoga meditation can make the mind powerful and increase concentration ability manifold. With this, success in every endeavor becomes possible.
BK Pramila, while addressing the gathering, emphasized the value of having a pure heart and good intentions. It is only then that prayers are heard and miracles happen.
Chief Guest on the occasion, BK Swati, said that thought patterns are of prime importance in our lives. The more constructive these are, the better a life they lead to. Having positive thoughts and vibrations attracts happiness to us.

In Hindi :

इंदौर ,ओम शांति भवन ,न्यू पलासिया ,खुश रहना सदा मुस्कुराना महान व शक्तिशाली आत्माओं की निशानी है ।  मानव सब कुछ खुशी के लिए करता है ।लेकिन आज खुशी उसे से कोसों दूर होती जा रही है ।सदा याद रखो यह जिंदगी तो एक खेल की तरह है ,खेल में हार व जीत दोनों होते हैं ।जीतने के बाद तो सभी मुस्कुरा लेते हैं यह सहज है।लेकिन जो हार खाने के बाद भी मुस्कुराता है उसका मूल्य समाज में बहुत बढ़ जाता है। यह विचार धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने इंदौर के प्रीमियर पार्क में स्थित ब्रम्हाकुमारी के नए सेवा केंद्र के उद्घाटन व शिव ध्वजारोहण के अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे । कार्यक्रम में बीएसएफ के मेजर हरी राम जी ने कहा सदा स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए मन का निर्मल वह हल्का रहना जरूरी है। उसके लिए राजयोग एक वैज्ञानिक पद्धति है इसके अभ्यास से मन कई गुना शक्तिशाली हो जाता है। एकाग्रता बढ़ जाती है। निर्णय सही होने से हर काम में सफलता मिलने लगती है। ब्रह्मा कुमारी प्रमिला बहन ने कहा जब हम सच्चे दिल से सत्यता को स्वीकार करते हैं कि मैं एक अविनाशी शक्तिशाली आत्मा हूं ,मेरा पिता परमात्मा शिव है तो दिल अनेक तनावों से मुक्त हो हल्का रहने लगता है। दिल सच्चा है तो सफलता व मुराद प्राप्त होने लगती है। सदा दिल में परमातम प्यार का झंडा लहराते रहो  तनाव व गम को दूर भगाते रहो ।मुख्य अतिथि के रूप में स्वाति बहन ने कहा कि हमारे जीवन में विचारों का बहुत महत्व है जितने विचार संकल्प शुद्ध व सकारात्मक होंगे उतना जीवन में परिस्थितियां परिवर्तित हो अनुकूल होने लगेगी। घर में तनाव का वातावरण का कारण हमारी नकारात्मक सोच है, सदा श्रेष्ठ शुद्ध विचार की तरंगे वातावरण व संबंधों को मधुर बनाती है ।

Subscribe Newsletter