Opening Ceremony of Brahma Kumaris Peace Studio in Bhilai

Bhilai ( Chhattisgarh ): BK Asha, In Charge of the Brahma Kumaris Centres of Bhilai, performed the opening of the newly built “Peace Studio” in their Bhilainagar Centre, Rajayog Bhawan in Sector 7, Street 2, by cutting the ribbon in the presence of other Senior Brahma Kumaris, the President of Nikon Industry Mr. Sangram Swain, Mrs. Shraddha Swain, BK Poshan, Singer, BK Ram Chand and other Brahma Kumaris and Kumars in large numbers.

While speaking on the occasion, BK Asha mentioned that today, tension, irritation, lack of peace, and anger are soaring high in the old, youth and children alike. Hence the main objective of this Peace Studio, which is soundproof and equipped with the latest sound system equipment, is to provide salvation to their problems and make them mentally cool and peaceful through Meditation commentaries and songs being recorded in this studio.

As the first recording in this Studio, she conducted Rajayoga Meditation with her commentary to guide the audience in experiencing a Peaceful State of Mind.  Soon after the recording was over, it was released on the same occasion.

News In Hindi:

राजयोग भवन में हुआ पीस स्टूडियो का उदघाटन…..

भिलाई: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7, सड़क 2 स्थित राजयोग भवन में पीस स्टूडियो का उद्घाटन भिलाई सेवा केंद्रों की निर्देशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी एवं वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस साउंड प्रूफ पीस स्टूडियो में अत्याधुनिक साउंड उपकरण लगे है।

आशा दीदी ने पीस स्टूडियो का लक्ष्य एवं उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज बच्चों सहित युवा, बुजुर्गों में तनाव अशांति, क्रोध ,चिड़चिड़ापन आदी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसे इस पीस स्टूडियो द्वारा निर्मित मेडिटेशन कमेंट्री एवं गीतों द्वारा उनके समस्याओं का समाधान कर उन्हें शांति की शीतलता प्रदान किया जाएगा इस पीस स्टूडियो द्वारा ।
आशा दीदी ने पीस स्टूडियो में कॉमेंट्री द्वारा राजयोग मेडिटेशन कराकर सभी को शांन्ति की अनुभूति कराई। जिसे पहली बार रिकॉर्ड कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर निकों इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट भ्राता संग्राम स्वेन, श्रद्धा स्वेन, गायक बीके पोषण ,बीके रामचंद भाई सहित बड़ी संख्या में ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter