Om Shanti Bhawan, Sunni celebrates Shiv Jayanti

Sunni (Himachal Pradesh) :  In the wake of week-long celebrations of Shiv Jayanti, the local centre of the Brahma Kumaris, Om Shanti Bhawan at Sunni, celebrated Trimurthy Shiva Jayanti.

Eminent leader and co-ordinator of BJP Dr. Pramod Sharma graced the occasion as the Chief Guest. Expressing good wishes for Maha Shivaratri he said that the present society has been adulterated by lots of evils and to get rid of those evils we need the protection of the Supreme Father.
Endorsing and appreciating the activities of Brahma Kumaris the chief guest added that by means of its multifarious activities the Brahma Kumaris aim at social transformation through awareness programmes against addiction and prevailing social evils and trying to change the society into a model society where people can enjoy peace and prosperity which is the ultimate goal of life.
Speaking on the occasion, centre in charge BK Sankutala called upon the powers of women to preserve universal brotherhood and peace in the society.

BK Reva Das invited all to get connected through Rajayoga Meditation. At the end of the programme the chief guest Dr. Sharma hoisted/unfurled the Shiva Flag while the congregation took an oath guided by centre in charge BK Sankutala that they would respect all in the society and would promote Global Harmony.They also vowed that by universal cooperation they would alleviate/ root out corruption and evil prevailing in the society by the spiritual knowledge and Rajayoga.

On this occasion Corporator Naresh Ray, Dhananjaya Gupta, Secretary of commercial union Amit Verma, Jyoti Gupta, Uttam Sharma, Ajaya Negi, Diwan chand and more than 300 BK brothers and sisters from 55 Sub-centres supervised by Sunni Centre participated.

 Hindi News

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र सुन्नी द्वारा ओम शान्ति भवन सुन्नी मे महाशिवरात्री उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक डा. प्रमोद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहै। संस्था की संचालिका बहन बीके शकुंतला तथा बहन अनिता ने तिलक व बैज व गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डा. प्रमोद शर्मा अपने संबोधन में संस्था को महाशिवरात्री उत्सव के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के समाज में बहुत सारी विकृतियां आ गयी है जिनसे बचने के लिए हमें खुद को ईश्वरीय शक्ति के अधीन करना पडेगा। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज संस्था समाज सुधार कार्यों, युवाओं को नशों से बचाना, अंधविश्वास के विरुद्ध जागरुकता, अध्यात्मिक कार्यक्रमों द्वारा तनाव मुक्त समाज, समाज की बाहर भीतर से स्वच्छता आदि कार्यों से समाज में शांति का माहौल तैयार करने का प्रयास कर रही है। शांति से समृद्धि आती है समृद्ध समाज ही जीवन का आनंद उठा सकता है तथा इस दिशा में संस्था के कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने ब्रह्मा कुमारीज के नेतृत्व में अच्छे संस्कारों के साथ आगे बढ़ने का आवाहन किया।
 
 संस्था की संचालिका बहन बीके शकुंतला ने समाज मे भाईचारा एवं शांति बनाए रखने के लिए मातृशक्ति का आवाहन किया। उन्होंने ने बताया कि विश्व के 142 देशों में करीब दस हजार सेवा केंद्रो में 50 हजार से अधिक समर्पित बहने समाज सेवा में कार्यरत है। इस अवसर पर बिलासपुर से आए वरिष्ठ बीके रेवादास ने सभी से राजयोग व मेडिटेशन से जुडने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में डा. प्रमोद शर्मा ने शिव ध्वजारोहण किया तथा बहन शकुंतला के साथ के साथ उपस्थित लोगों ने शपथ ली कि हम समाज के सभी वर्ग, धर्म व समुदाय का सम्मान करके विश्व बंधुत्व की भावना बढ़ाएंगे। धर्म, जाती, क्षेत्र व भाषा के आधार पर समाज में भदभाव नहीं करेंगे। किसी को मन, वचन व कर्म से दुख नहीं देंगे। सर्व सहयोग से समाज में फैले भ्रष्टाचार, अंधविश्वास, पापाचार व अज्ञान को ईश्वरीय ज्ञान व राज योग से दूर करेंगे। जीव हत्या, मासाहार तथा नशों का प्रयोग नहीं करेंगे सभी के प्रति शुभ भावना रख कर समाज में सुख शांति आनंद और प्रेम का प्रसार करके भारत को पुनः स्वर्ग बनाने की शपथ लेते हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत सदस्य नरेश राय, धनंजय गुप्ता महासचिव व्यपार मण्डल अमित वर्मा, ज्योति गुप्ता, उतम शर्मा, अजय नेगी, दिवान चंद तथा सुन्नी केन्द्र के अंतर्गत 55 उपकेंद्रों के लगभग 300 भाई -बहन महाशिवरात्री उत्सव मे शामिल हुए।
 

Subscribe Newsletter